पटना: तृणमूल कांग्रेस के आसनसोल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) ने शुक्रवार को पटना में कहा कि उनकी हर किसी से यह अपील है कि वह राष्ट्रपति के चुनाव में अपने विवेक का इस्तेमाल करें. विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति के लिए साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से रूबरू होते हुए यह बातें कहीं.
ये भी पढ़ें-बिहारी बाबू या बंगाली बाबू? बोले TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा- 'मैं तो सही मायने में हिंदुस्तानी बाबू हूं'
पटना पहुंचे टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा: टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में पटना पहुंचे थे. आज राष्ट्रपति उम्मीदवार पटना में विपक्षी नेताओं से मसर्थन मांगने के लिए पटना पहुंचे थे. जहां उन्होंने विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की. यशवंत सिन्हा के समर्थन में ही टीएमसी सांसद यहां पहुंचे थे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में स्वविवेक से वोट करने की अपील की.
"यह सीक्रेट बैलट है. राष्ट्रहित के लिए वोट देने की जरूरत है. सारे इंस्टीट्यूशंस अब खत्म हो रहे हैं. सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी के दुरुपयोग हो रहा है. अब ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है, जो तानाशाही पार्लियामेंट में चल रही है, उसे रोके. सारे सिस्टम में तोड़फोड़ हो रही है. असंसदीय भाषा बना दिया गया. विपक्ष किस भाषा में बात करें और कैसे बात करें."- शत्रुघ्न सिन्हा, टीएमसी सांसद
ये भी पढ़ें-बिहारी बाबू ने बंगाल में रच दिया इतिहास, आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में सबको पछाड़ा