ETV Bharat / state

बिहारी बाबू ने बंगाल में रच दिया इतिहास, आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में सबको पछाड़ा

बॉलीवुड अभिनेता और पटना साहिब से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल में अपने सभी प्रतिद्वंद्वी को खामोश कर दिया है. बिहारी बाबू टीएमसी प्रत्याशी (Shatrughan Sinha TMC Candidate from Asansol) के रूप में मैदान में हैं और सबसे आगे चल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

shatrudhan sinha in asansol lok sabha bypoll result
shatrudhan sinha in asansol lok sabha bypoll result
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 2:33 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 3:09 PM IST

पटना: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हैं. बिहार से पश्चिम बंगाल पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा (Former Union Minister Shatrughan Sinha) 2 लाख 30 हजार वोटों से बीजेपी की अनिमित्रा पाल से आगे चल रहे हैं. राजनीति में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटे बिहारी बाबू ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के रण को काफी वीआईपी बना दिया है. टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शॉटगन ने दो लाख से ज्यादा वोटों से बढ़त बना रखी है.

पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा होंगे आसनसोल से TMC कैंडिडेट, BJP का तंज- 'अब सिर्फ यूक्रेन ही बचा है, जहां से वे चुनाव लड़ेंगे'

शत्रुघ्न सिन्हा ने रचा इत‍िहास: पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव (Asansol Lok Sabha by-election Result) में तृणमूल कांग्रेस और शत्रुघ्न सिन्हाने इत‍िहास रच द‍िया है. आसनसोल सीट पर अब तक जीत को तरस रही टीमएसी को शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रचंड जीत के मुहाने पर पहुंंचा द‍िया है. बतौर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने शुरुआती बढ़त को आख‍िर तक कायम रखा. अब तक की ग‍िनती में स‍िन्‍हा सबसे बड़ी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर हैं. इस सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार डेढ़ लाख से अध‍िक वोटों से पीछे हैं.

पहले बीजेपी फिर कांग्रेस अब टीएमसी: आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से राज्यसभा और लोकसभा के सांसद रहने के अलावा केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़े, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में बेटे को कांग्रेस से टिकट दिलवाया पर उन्हें भी हार झेलनी पड़ी. वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट से उनकी पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी के टिकट पर राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि वो भी जीत नहीं सकीं.

'इंटरनेशनल फकीर हैं शत्रुघ्न सिन्हा': बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा घुमंतू नेता हो गए हैं. उनके परिवार के लोग अलग-अलग जगहों से अलग-अलग दलों के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन जीत नसीब नहीं हुई है. अब उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है. बीजेपी नेता ने कहा कि बिहारी बाबू घुमंतू नेता हो गए हैं और पद के लिए किसी भी दल में जा सकते हैं. अगर वह आने वाले दिनों में यूक्रेन से चुनाव लड़ें तो यह भी कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: ममता का बड़ा दांव, उपचुनाव में 'बिहारी बाबू' को बनाया आसनसोल लोकसभा से उम्मीदवार


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हैं. बिहार से पश्चिम बंगाल पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा (Former Union Minister Shatrughan Sinha) 2 लाख 30 हजार वोटों से बीजेपी की अनिमित्रा पाल से आगे चल रहे हैं. राजनीति में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटे बिहारी बाबू ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के रण को काफी वीआईपी बना दिया है. टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शॉटगन ने दो लाख से ज्यादा वोटों से बढ़त बना रखी है.

पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा होंगे आसनसोल से TMC कैंडिडेट, BJP का तंज- 'अब सिर्फ यूक्रेन ही बचा है, जहां से वे चुनाव लड़ेंगे'

शत्रुघ्न सिन्हा ने रचा इत‍िहास: पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव (Asansol Lok Sabha by-election Result) में तृणमूल कांग्रेस और शत्रुघ्न सिन्हाने इत‍िहास रच द‍िया है. आसनसोल सीट पर अब तक जीत को तरस रही टीमएसी को शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रचंड जीत के मुहाने पर पहुंंचा द‍िया है. बतौर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने शुरुआती बढ़त को आख‍िर तक कायम रखा. अब तक की ग‍िनती में स‍िन्‍हा सबसे बड़ी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर हैं. इस सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार डेढ़ लाख से अध‍िक वोटों से पीछे हैं.

पहले बीजेपी फिर कांग्रेस अब टीएमसी: आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से राज्यसभा और लोकसभा के सांसद रहने के अलावा केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़े, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में बेटे को कांग्रेस से टिकट दिलवाया पर उन्हें भी हार झेलनी पड़ी. वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट से उनकी पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी के टिकट पर राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि वो भी जीत नहीं सकीं.

'इंटरनेशनल फकीर हैं शत्रुघ्न सिन्हा': बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा घुमंतू नेता हो गए हैं. उनके परिवार के लोग अलग-अलग जगहों से अलग-अलग दलों के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन जीत नसीब नहीं हुई है. अब उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है. बीजेपी नेता ने कहा कि बिहारी बाबू घुमंतू नेता हो गए हैं और पद के लिए किसी भी दल में जा सकते हैं. अगर वह आने वाले दिनों में यूक्रेन से चुनाव लड़ें तो यह भी कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: ममता का बड़ा दांव, उपचुनाव में 'बिहारी बाबू' को बनाया आसनसोल लोकसभा से उम्मीदवार


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 16, 2022, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.