पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. महागठबंधन के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अमित शाह कश्मीर में 370 को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. यह मेंटल केस है, बीजेपी देश तोड़ने का काम कर रही है.
शरद यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग कश्मीर में धारा 370 और 35A पर जो चुनाव प्रचार में भाषण दे रहे हैं. बीजेपी को अगर बहुमत मिलता है तो क्या इसे खत्म कर देंगे. इस मामले में उनके गठबंधन का कोई भी दल साथ नहीं देगा. जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भी इस मामले पर उनके साथ खड़े नहीं होंगे.
'राजीव गांधी की बदौलत पंजाब है'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग राजीव गांधी पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं. देश में अगर आज पंजाब है तो वो राजीव गांधी की ही बदौलत है. वहीं, जदयू के मेनिफेस्टो को लेकर उन्होंने कहा कि जदयू जैसी पार्टी अभी तक मेनिफेस्टो नहीं घोषित किया है. जदयू यह निश्चित तौर पर देख रही है कि वह बीजेपी के साथ है. मेनिफेस्टो अगर घोषणा कर देगी तो अल्पसंख्यक वोट उन्हें नहीं मिलेगा. अल्पसंख्यक वोट मिलने की आस में ही नीतीश कुमार घोषणा पत्र जारी नहीं कर रहे हैं.