पटनाः बिहार में महागठबंधन के घटक दल आरजेडी और कांग्रेस के बीच राज्यसभा की सीट के लिए रार की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस आरजेडी से एक सीट की मांग कर रही है जबकि आरजेडी इसके लिए बिलकुल भी तैयार नहीं है. वहीं, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आरजेडी के नाम खुली चिट्ठी जारी कर उन्हें राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को देने का 'वादा' याद दिलाया है.
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आरजेडी के नाम खुली चिट्ठी जारी करते नेता प्रतिपक्ष को राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को देने का 'वादा' याद दिलाया है. कांग्रेस नेता ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लोकसभा के दौरान महागठबंधन के नेताओं समक्ष किया वादा याद दिलाया है. गोहिल ने चिट्ठी में तेजस्वी को कहा है कि 'अच्छे लोगों के लिए कहा जाता है कि "प्राण जाए पर वचन ना जाए" उम्मीद है कि आरजेडी नेता अपना वादा निभाएंगे.
ये भी पढ़ेंः बात पक्की! BJP-100, JDU-100 और LJP-43 सीटों पर लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव- सूत्र
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने खुली चिट्ठी लिखते हुए कहा है, 'लोकसभा चुनाव के वक्त महागठबंधन के नेताओं की साझा प्रेस वार्ता में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा था कि आरजेडी कोटा से राज्यसभा की एक सीट बिहार के कांग्रेस नेता के लिए छोड़ी जाएगी.' कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि सीट मिलने पर बाहरी के बजाए बिहार के नेता को राज्यसभा भेजा जाएगा. गोहिल ने आगे लिखा, 'राज्यसभा की सीट मिलने पर कांग्रेस के पत्याशी सिर्फ बिहार के नेता ही होंगे. मेरे जैसा कोई भी जो बिहार का मतदाता नहीं हो वह कांग्रेस प्रत्याशी नहीं होगा. हमारा प्रत्याशी सिर्फ बिहार कांग्रेस का नेता होगा.'