पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह के साथ हम प्रमुख जीतन राम मांझी की बैठक अब खत्म हो चुकी है. सभी नेताओं के बीच महागठबंधन में जारी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की खींचतान पर बात हुई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा भी बैठक में मौजूद रहे.
करीब एक घंटे तक चली नेताओं की बैठक
एक घंटे तक चली इस बैठक के बाद गोहिल ने कहा कि जीतन राम मांझी से कई अच्छी बातें हुई है. कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है. मांझी सम्माननीय नेता है. गोहिल ने कहा कि वो नाराज होते तो हमारे बीच दूरी होती, अगर मांझी नाराज होते तो हमें घर पर बुलाते भी नहीं. यहां सब कुछ ठीक है. हालांकि को- ऑर्डिनेशन कमिटी के सवाल पर गोहिल कुछ भी नहीं बोले.
इसे भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस प्रभारी गोहिल ने कहा- महागठबंधन में सब ठीक, न चेहरे की चिंता न कोर्डिनेशन की
राबड़ी आवास पर हुई कांग्रेस-आरजेडी बैठक
इससे पहले बुधवार की शाम 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर कांग्रेस और आरजेडी ने बैठक की. देर शाम तक चली इस बैठक में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदनमोहन झा के साथ-साथ सदानंद सिंह और अखिलेश सिंह मौजूद रहे.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ये बैठक की गई थी. दोनों दलों ने आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया. ये भी कहा गया था कि को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई है.
इसे भी पढ़ें- NDA में रहना है या महागठबंधन में जाना है, जो भी निर्णय चिराग लेंगे मैं समर्थन करुंगा- रामविलास
को-ऑर्डिनेशन कमेटी पर संशय
लगातार लंबे समय से को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर महागठबंधन में संशय बरकरार है. एक तरफ हम, रालोसपा समेत सभी पार्टियां को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग पर अड़ी हैं. तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी ने इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साध रखी है. मांझी के एक के बाद एक कई अल्टीमेटम की समय सीमा पार हो चुकी है फिर भी राष्ट्रीय जनता दल अपने पत्ते नहीं खोल रहा.