पटनाः कल तक सत्ता में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ मिलकर काम करने वाले और उनकी तारीफ करने वाले पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया (Supreme Court decision over demonetisation) है. पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष को आंखें खोलकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखना चाहिए. जो लोग नोटबंदी का विरोध कर रहे थे. उन्हें भी उस फैसले को देखना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने बताया है कि नोटबंदी से काफी फायदा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया
हर परीक्षा में हो जा रहा है पेपर लीक: पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में जो नियुक्ति पत्र सरकार बांट रही है. यह रिक्तिया पहले ही निकली हुई थी. दिखावे के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में कुछ से कुछ कर रहे हैं. अगर किसी को विश्वास नहीं हो तो आरटीआई डालकर देखे कि यह रिक्तियां कब आई थी. उन्होंने दावा किया कि जिस समय में भाजपा नीतीश कुमार के साथ थी. उसी समय में कई विभागों में वैकेंसी निकली थी और वहीं पर अब भरे जा रहे हैं. जो परीक्षा बिहार सरकार ले रही है पेपर ही लीक हो जा रहा है.
बिहार में 40 में 40 सीट पर जीतेगी बीजेपी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं. वैशाली से अपना कार्यक्रम शुरू करेंगे और हर एक लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लोकसभा चुनाव के तैयारी में लग जाएंगे. जिस तरह से पिछली बार एनडीए गठबंधन को बिहार में लोकसभा चुनाव में 39 सीट आया था. हम दावा करते हैं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को सभी सीटों पर विजय प्राप्त होगा. एक सीट जो विपक्ष के लोग लोकसभा में जीते थे. इस बार वह भी नहीं मिलेगा. बिहार में 40 में 40 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उसकी तैयारी हम लोग कर रहे हैं.
"पिछले दिनों जो उपचुनाव हुआ उस उपचुनाव में कुढ़नी और गोपालगंज में जिस तरह की जीत हुई थी. हमें विश्वास है कि बिहार की जनता हमारे साथ है और इस बार लोकसभा में बिहार की जनता का पूरी तरह से भाजपा को आशीर्वाद प्राप्त होगा. विपक्ष के लोग कुछ बोलते रहते हैं लेकिन सच्चाई जो है. वह कोर्ट ने नोटबंदी के मामले पर बता दिया है." :- शाहनवाज हुसैन, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता