ETV Bharat / state

BJP की जीत पर बोले शाहनवाज- 'हिमालय से लेकर गोवा के समुंदर तक हर जगह खिला है कमल, ये 2024 का ट्रेलर' - Industries Minister Shahnawaz Hussain

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने बीजेपी की जीत के बाद अपने बयान में कहा कि हिमालय से लेकर गोवा तक हर जगह कमल खिल गया है. पढ़ें पूरी खबर..

shahnawaz hussain
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 5:33 PM IST

पटना: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत (Majority For BJP In Assembly Elections) मिला है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी की इस जीत को लेकर देशभर में पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. वहीं पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. चार राज्यों में हुई जीत को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपना बयान दिया है.

ये भी पढे़ं-यूपी में 'नाव' डूबी तो बोले मुकेश सहनी- 'निषादों के हक की लड़ाई जारी रहेगी'

बीजेपी को छोटा बताने वालों को जनता ने दिया जवाब: उद्योग मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि कैलाश पर्वत से लेकर गोवा के समंदर तक और नॉर्थ ईस्ट से लेकर नोएडा तक हर जगह कमल ही कमल है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर बड़ी-बड़ी बातें करते थे और गाल बजाते थे, बीजेपी को छोटा बताते थे, उन्हें जनता ने जवाब दे दिया है.

चार राज्यों में बनने जा रही है सरकार: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पंजाब में वे सरकार में सहयोगी दल थे. अकाली दल सरकार में थी और उसकी नाराजगी का नुकसान उन्हें भी हुआ. पंजाब में बीजेपी अधिक सीटों पर लड़ती भी नहीं थी. इस बार बीजेपी का जनाधार वहां बढ़ा है. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन दशक के बाद सरकार रिपीट हुई है. वहीं गोवा में पहली बार बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं.

2024 का ट्रेलर है ये चुनाव: उद्योग मंत्री ने कहा कि मणिपुर में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और उत्तराखंड में भी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. चार राज्यों में फिर से बीजेपी की सरकार लौटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति की दिशा बदल दी है. उन्होंने कहा कि जो काम करेंगे, उन्हें ही जनता चुनेगी. परिवारवाद करने वाली पार्टियों का अब कुछ भी चलने वाला नहीं है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2022 का चुनाव परिणाम 2024 का ट्रेलर है.

ये भी पढ़ें-मंत्री मुकेश सहनी पर आग बबूला हुए बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर, मांगा इस्तीफा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत (Majority For BJP In Assembly Elections) मिला है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी की इस जीत को लेकर देशभर में पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. वहीं पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. चार राज्यों में हुई जीत को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपना बयान दिया है.

ये भी पढे़ं-यूपी में 'नाव' डूबी तो बोले मुकेश सहनी- 'निषादों के हक की लड़ाई जारी रहेगी'

बीजेपी को छोटा बताने वालों को जनता ने दिया जवाब: उद्योग मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि कैलाश पर्वत से लेकर गोवा के समंदर तक और नॉर्थ ईस्ट से लेकर नोएडा तक हर जगह कमल ही कमल है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर बड़ी-बड़ी बातें करते थे और गाल बजाते थे, बीजेपी को छोटा बताते थे, उन्हें जनता ने जवाब दे दिया है.

चार राज्यों में बनने जा रही है सरकार: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पंजाब में वे सरकार में सहयोगी दल थे. अकाली दल सरकार में थी और उसकी नाराजगी का नुकसान उन्हें भी हुआ. पंजाब में बीजेपी अधिक सीटों पर लड़ती भी नहीं थी. इस बार बीजेपी का जनाधार वहां बढ़ा है. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन दशक के बाद सरकार रिपीट हुई है. वहीं गोवा में पहली बार बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं.

2024 का ट्रेलर है ये चुनाव: उद्योग मंत्री ने कहा कि मणिपुर में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और उत्तराखंड में भी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. चार राज्यों में फिर से बीजेपी की सरकार लौटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति की दिशा बदल दी है. उन्होंने कहा कि जो काम करेंगे, उन्हें ही जनता चुनेगी. परिवारवाद करने वाली पार्टियों का अब कुछ भी चलने वाला नहीं है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2022 का चुनाव परिणाम 2024 का ट्रेलर है.

ये भी पढ़ें-मंत्री मुकेश सहनी पर आग बबूला हुए बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर, मांगा इस्तीफा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.