पटना: बिहार में सरकार बनने के 85 दिनों बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. बीजेपी कोटे से शाहनवाज हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली. शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग मिला है.
शाहनवाज हुसैन को बिहार कैबिनेट में जगह देने को लेकर ईटीवी भारत ने खबर चलाया था. इस पर मुहर लगी है. शाहनवाज हुसैन ने भी ईटीवी भारत की तारीफ करते हुए कहा हमने भी खबर देखी थी. लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी की मंत्री पद मिलेगा.
"बिहार में विकास और परिवर्तन के लिए काम करूंगा. औद्योगिक क्रांति आए इसके लिए काम किया जाएगा."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार
'आए हैं अपने लोगों की सेवा करने'
इसके अलावा शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो पार्टी के कार्यकर्ता हैं. उसे जहां पर जाकर सेवा करने के लिए कहा जाता है, वो वहां जाकर सेवा करते हैं. इससे पहले वो केंद्र में मंत्री जरूर थे, लेकिन अब पीएम मोदी के कहने पर वो बिहार में अपने लोगों की सेवा करने के लिए आए हैं.
'पार्टी ने जताया है भरोसा'
हालांकि शाहनवाज हुसैन के शपथ ग्रहण के मौके पर उनका परिवार भी साथ था. इस मौके पर उनकी पत्नी ने काफी प्रसन्नता जाहिर की. उनकी पत्नी ने कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य का विकास हो, इसके लिए शाहनवाज हुसैन को काम करना चाहिए. पार्टी और सरकार ने इन पर भरोसा जताया है तो राज्य में विकास होगा.
ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन सा विभाग, देखें पूरी लिस्ट
शाहनवाज की बेटी ने जताई खुशी
इस मौके पर शाहनवाज हुसैन की बेटी ने भी अपनी खुशी जाहिर की. उसने कहा कि वो ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी कि उसके पापा को मंत्री पद मिले. आज मिला है तो काफी खुशी हो रही है.