नई दिल्ली/पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार कल सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. केंद्र और बिहार दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार रहेगी.
डबल इंजन की सरकार में होगा विकास
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर विश्वास करके बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है. बिहार में एनडीए की सरकार पूरे 5 साल चलेगी. बिहार तेजी से तरक्की की राह पर चलेगा. डबल इंजन की सरकार रहेगी और तेजी से बिहार का विकास होता रहेगा. केंद्र सरकार का हर संभव सहयोग पहले की तरह इस बार भी बिहार सरकार को मिलता रहेगा.
5 साल तक चलेगी सरकार
शाहनवाज हुसैन कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश साहनी 5 साल तक एनडीए में ही बने रहेंगे. ये लोग कहीं नहीं जाएंगे. सहयोगियों के सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
16 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
बता दें नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना गया है. कल शाम साढ़े चार बजे वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ बीजेपी के पर्यवेक्षक के तौर पर पटना में मौजूद हैं. बिहार में डिप्टी सीएम बीजेपी से सुशील मोदी होंगे या कोई और होगा इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है. बिहार में एनडीए के पास 125 सीटें हैं.