पटना: कुढ़नी विधानसभा सीट पर (Kurhani by election) उपचुनाव हो रहा है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. पहले कयास लगायी जा रही थी कि इस सीट के लिए जदयू और राजद के बीच रार चल रहा है. कल शनिवार को इस सस्पेंस पर पर्दा हट गया. तय हो गया कि कुढ़नी में महागठबंधन की ओर से जदयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा प्रत्याशी होंगे. राजद के इस निर्णय पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा है.
इसे भी पढ़ेंः JDU के खाते में कुढ़नी सीट, मनोज कुशवाहा होंगे महागठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी
कुढ़नी में RJD डर गईः आज रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा नेता शाहनवाज ने कहा कि राजद कुढ़नी में चुनाव लड़ने से डर गया (Shahnawaz Hussain RJD scared in Kurhani) इसलिए इस सीट को जदयू काे दे दिया. शाहनवाज का कहना था कि यह सीट राजद की जीती हुई सीट थी फिर भी जदयू को दे दिया. उन्होंने राजद के डरने का कारण मुस्लिम वोट के छिटक जाना बताया. शाहनवाज के अनुसार गोपालगंज में राजद को मुस्लिम वोट नहीं मिला था. इसलिए राजद इस सीट पर चुनाव लड़ने से डर रहा है. एक सवाल के जवाब में शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ चुनाव के समय ही सवाल उठाती है.
इसे भी पढ़ेंः AIMIM और BJP का है आपस में गठबंधन पर जीत महागठबंधन की ही होगी- दानिश रिजवान
क्यों हो रहा है उपचुनावः कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाले का आरोप लगा है. इस आरोप पर सीबीआई जांच कर रही थी. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था. एलटीसी घोटाला मामले में 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला (LTC scam Case) मामले में उनको दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी.
कब होगा चुनावः कुढ़नी विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में 17 नवंबर तक नामांकन किया जाएगा. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जाएगा. उसके बाद 5 दिसंबर मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना होगी.