पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही राज्य में नए उद्योग स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि हम ने केंद्र सरकार से इथेनॉल (Ethanol) का कोटा बढ़ाने की मांग की है. 30 हजार करोड़ का निवेश बिहार में होना है, इस पर भी हम काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बोले शाहनवाज हुसैन- CM नीतीश के नेतृत्व में ये रोजगार और उद्योग का है कार्यकाल
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की ओर से 11 उद्योगपतियों को जमीन भी आवंटित कर दी गई है. साथ ही 23 उद्योगपति ने मशीनरी के लिए पैसे भी जमा कर दिए हैं. बहुत जल्द ही ज्यादा से ज्यादा निवेशक निवेश कर बड़ा उद्योग लगाएंगे और कई फैक्ट्रियां भी लग जाएंगी.
शाहनवाज ने कहा कि कल भी गया में बिरला ग्रुप के उद्योगपति हमसे मिले हैं. वे लोग बिहार में 1 हजार करोड़ का निवेश करने को तैयार हैं. हमने तो उद्योगपतियों के बीच नारा दे दिया है कि 'एक बार तो आइए बिहार में.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले शाहनवाज हुसैन, बिहार में टेक्सटाइल पार्क बनाने की मांग की
वहीं जब उद्योग मंत्री से सवाल किया गया कि विपक्ष तो कह रहा है कि आपलोग अभी तक कुछ नहीं कर पाए हैं? इसपर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों को बताइए कि वो बेगूसराय आएं, जहां पेप्सी के प्लांट का आधा काम हो गया है और दिसंबर में वो शुरू भी हो जाएगा. उसके बाद कार्ड देकर विपक्ष के लोगों को हम बुलाने का काम भी करेंगे.
आपको बताएं कि पिछले दिनों उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपने दिल्ली दौरे के तहत केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) से मुलाकात की थी. उन्होंने ने पीयूष गोयल से राज्य की इथेनॉल इकाइयों को भी बैकों से फंड और केंद्र की सभी वित्तीय सहायता स्कीमों का लाभ मिलने को लेकर चर्चा की. साथ ही बिहार में दो- दो सौ एकड़ के दो टेक्सटाइल पार्क बनाये जाने की मांग की. उन्होंने पीयूष गोयल से कहा कि अगर टेक्सटाइल पार्क की परिधि खासकर बिहार के लिए घटाकर दो-दो सौ एकड़ कर दी जाती है तो काफी अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि दो-दो सौ एकड़ के दो टेक्सटाइल पार्क के लिए बिहार के पास जमीन उपलब्ध है.