नई दिल्ली/पटना: कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे बिहार के सभी मजदूरों को स्पेशल ट्रेनों से बिहार लाया जा रहा है. अपने गृह प्रदेश लौटे ज्यादातर मजदूरों का कहना है कि वो दोबारा अन्य प्रदेशों में नहीं बल्कि बिहार में ही रहकर काम करना चाहते हैं. बिहार सरकार ने भी निर्णय लिया कि वह मजदूरों को बिहार में काम देगी. वहीं, इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार सरकार के फैसले का स्वागत किया है.
गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार सरकार ने तय किया है कि जो मजदूर बिहार वापस आ रहे हैं. उनको उनके हुनर के हिसाब से बिहार में ही रोजगार दिया जाएगा. यह बहुत ही सराहनीय कदम है. पूरे देश में जो इंडस्ट्रीज चल रही है, उसमें ज्यादातर मजदूर बिहार के ही हैं. उन इंडस्ट्रीज को ऐसे में बिहार में भी जाकर उद्योग लगाना चाहिए. इससे उनको मजदूर वहीं पर मिल जाएंगे.
'बिहार के लिए बड़ा अवसर'
शहनवाज हुसैन ने कहा कि कोरोना वायरस समाप्त होने के बाद भारत में बहुत बड़ी संभावना है. चाइना से भी कई बड़ी कंपनियां भारत आ रही हैं. इसलिये यह बिहार के लिए भी बड़ा अवसर है. क्योंकि ज्यादातर मजदूर और स्किल्ड लेबर बिहार में ही मौजूद हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कई राज्यों में अभी भी मजदूर फंसे हुए हैं. उनको अपने प्रदेश लौटने में काफी दिक्कतें हो रही है. मेरा उन सब मजदूरों से निवेदन है कि धैर्य रखें, बिहार सरकार पूरी सुविधा के साथ सबको बिहार वापस लायेगी.