ETV Bharat / state

बिहार के दो मजदूरों की हत्या करने वाले दो आतंकी ढेर, शाहनवाज बोले- आतंकवादियों में खौफ पैदा होगा - सेना ने आतंकियों से लिया बदला

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि उन्होंने बिहार के लोगों की हत्या करने वाले दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इससे अन्य आतंकवादियों में भी खौफ पैदा होगा.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:36 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के लोगों की जम्मू-कश्मीर में हत्या करने वाले दो आतंकियों (Terrorists) को सेना और सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में बिहार के दो लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया था. आज उन आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने मौत के घाट उतारकर बदला ले लिया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, 'कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए आपकी निकम्मी सरकार जिम्मेदार'

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसके लिए मैं जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना को धन्यवाद देता हूं. यह आतंकवादियों के लिए एक सबक है. मासूम और निर्दोष लोगों को अगर कोई भी आतंकी निशाना बनाएगा तो उसका अंजाम यही होगा. आज जिन आतंकवादियों को पुलिस ने मौत के घाट उतारा है, इससे अन्य आतंकियों में भी खौफ पैदा होगा.

शाहनवाज हुसैन का बयान

आपको बताएं कि कुलगाम में सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में लश्कर ए तैयबा के जिला कमांडर गुलजार अहमद रेशी समेत दो आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि दोनों आतंकी बिहार के दो गरीब मजदूरों की हत्या में शामिल थे. दोनों मजदूरों की 17 अक्टूबर को वानपोह में आतंकियों ने हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन

इससे पहले दिनों में सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

रविवार को जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने कुलगाम के वनपोह इलाके में 3 बिहारी मजदूरों को गोली मार दी थी. हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वालों की पहचान राजा ऋषिदेव और योगेंद्र ऋषिदेव के रूप में की गई है, जबकि हमले में जख्मी हुए शख्स का नाम चुनचुन ऋषिदेव है. ये लोग अररिया (Araria) जिले के रहने वाले हैं.

नई दिल्ली/पटना: बिहार के लोगों की जम्मू-कश्मीर में हत्या करने वाले दो आतंकियों (Terrorists) को सेना और सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में बिहार के दो लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया था. आज उन आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने मौत के घाट उतारकर बदला ले लिया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, 'कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए आपकी निकम्मी सरकार जिम्मेदार'

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसके लिए मैं जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना को धन्यवाद देता हूं. यह आतंकवादियों के लिए एक सबक है. मासूम और निर्दोष लोगों को अगर कोई भी आतंकी निशाना बनाएगा तो उसका अंजाम यही होगा. आज जिन आतंकवादियों को पुलिस ने मौत के घाट उतारा है, इससे अन्य आतंकियों में भी खौफ पैदा होगा.

शाहनवाज हुसैन का बयान

आपको बताएं कि कुलगाम में सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में लश्कर ए तैयबा के जिला कमांडर गुलजार अहमद रेशी समेत दो आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि दोनों आतंकी बिहार के दो गरीब मजदूरों की हत्या में शामिल थे. दोनों मजदूरों की 17 अक्टूबर को वानपोह में आतंकियों ने हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन

इससे पहले दिनों में सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

रविवार को जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने कुलगाम के वनपोह इलाके में 3 बिहारी मजदूरों को गोली मार दी थी. हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वालों की पहचान राजा ऋषिदेव और योगेंद्र ऋषिदेव के रूप में की गई है, जबकि हमले में जख्मी हुए शख्स का नाम चुनचुन ऋषिदेव है. ये लोग अररिया (Araria) जिले के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.