अजमेर/पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन रविवार को अजमेर पहुंचे. उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के सालाना उर्स में शिरकत करके चौखट चूमी. साथ ही उन्होंने देश में अमन-चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी.
ये भी पढ़ें: जगदानंद सिंह को BJP के बाद JDU से ऑफर, जय कुमार सिंह ने कहा-जहां जाएंगे होगा स्वागत
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने मुझ पर भरोसा जताते हुए उद्योग मंत्री का दर्जा दिया है. जिस पर मैं खरा उतरूंगा. हालांकि अभी उद्योगों के लिए सही समय नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी बिहार से उद्योगों के विकास की गंगा बहाएंगे. जो देश भर में उद्योगों को विकसित करेगी. बिहारी केवल मजदूर नहीं हैं. वह दिशा और दशा दोनों तय करते हैं. बिहार से निकलने वाले मक्का को काम में लेकर उद्योग विकसित किए जाएंगे"- शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय उद्योग मंत्री
ये भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट SCAM: मुजफ्फरपुर में भी आंकड़ों में फर्जीवाड़ा का खेल, लीपापोती की कवायद शुरू
कई नेता रहे मौजूद
शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतरीन सरकार चल रही है. स्थानीय लोगों को खास राहत है. इस दौरान शाहनवाज हुसैन को खादिम ने जियारत करवा कर दस्तारबंदी की और तबर्रुख भेंट किया. हुसैन के साथ उपमहापौर नीरज जैन, पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.