पटना: शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस पर मंगलवार को मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में शहादत दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने शहीदों को याद किया.
इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह पार्क में भगत सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वक्ताओं ने कहा कि शहीदों की यह याद करने की प्रेरणा व परंपरा से हम आगे बढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें: RJD कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव के नाम पर काटा बवाल, पुलिस ने बरसायी लाठियां
भारत के वीर सपूत क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने 23 मार्च 1931 को देश के लिए हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया था. शहीद दिवस के रूप में जाना जाने वाला यह दिन यूं तो भारतीय इतिहास के लिए काला दिन माना जाता है.