पटना: बिहार में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल (Road Accident In Bihar) रहा है. आए दिन तेज रफ्तार के कारण लोगों की मौत भी हो रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके का है. जहा देर शाम बिहटा-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के लेखन टोला गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पैदल जा रहे कई लोग को रौंद दिया. जहां इस घटना में मौके पर एक महिला एवं दो साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही अन्य दो महिला घायल हैं.
ये भी पढ़ें- Road Accident In Bhojpur: दो सगे भाइयों को पिकअप ने रौंदा, 1 की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
रोड एक्सीडेंट में दो की मौत : मृतक महिला की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर बेला गांव निवासी मिथिलेश राय की पत्नी सुभांती देवी एवं मृतक बच्ची की पहचान पाली हाल्ट निवासी राजेंद्र राय की बच्ची दो साल की भूरी कुमारी के रूप हुई है. जबकि घायल महिला की पहचान दूजा देवी एवं आरती सुंदर के रूप में हुई है. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पटना भेज दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिसकर्मियों को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा.
नाराज लोगों ने काटा बवाल : दुर्घटना से नाराज लोगों ने सबसे पहले पहुंची पुलिस 112 के पुलिस वाहन पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी महिला परेव गांव से बाजार कर घर लेखन टोला जा रही थीं. इसी दौरान लेखन टोला गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सभी महिला को रौंद दिया. जिसमें एक महिला और उनकी दो साल की नतनी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो महिला घायल हैं.
परिजनों मे मचा हाहाकार : मृतक महिला कुछ दिन पूर्व में अपने मायके लेखन टोला आई हुई थी. मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मुआवजे को लेकर लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर प्रदर्शन किए. मृतक के परिजन जोगिंद्र कुमार ने कहा कि- 'सभी महिला परेव गांव से बाजार कर पैदल ही अपने गांव लेखन टोला घर जा रही थीं. तभी सामने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आई और सभी को रौंद दिया है. जिसमें एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई और दो महिला घायल हो गईं. गरीब परिवार के सभी लोग हैं. मुआवजे की मांग को लेकर हम सभी लोग सड़क जाम किए हैं.
'लेखन टोला गांव के पास सड़क हादसे में एक महिला और एक बच्ची की मौत हुई है. जबकि दो महिलाएं घायल हैं. जिन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुआवजे को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया है. फिलहाल आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत करा दिया गया है. घटना के बाद से स्कार्पियो चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार है. पुलिस के वाहन पर भी आक्रोशित लोगों के द्वारा हमला किया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.' - सनोवर खान, थानाध्यक्ष