पटना: रेलवे पटना स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई अहम बदलाव कर रहा है. जनरल टिकट काउंटर को अब रिजर्वेशन टिकट काउंटर हॉल में शिफ्ट कर दिया है. इसके साथ ही यहां यात्रियों के लिए एक वातानुकूलित वेटिंग हॉल का भी निर्माण किया जा रहा है.
पटना स्टेशन पर जनरल टिकट अब यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट काउंटर हॉल से मिलेगा. रिजर्वेशन काउंटर को इसके उपर शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही जनरल टिकट वाले हॉल में 500 यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकूलित वेटिंग हॉल का निर्माण किया जा रहा है. यात्रियों के मोबाइल चार्जिंग के लिए यहां कई चार्जिंग प्वाइंट्स भी लगाए जाएंगे.
रविशंकर प्रसाद करेंगे उद्घाटन
पटना स्टेशन के इन्फ्रास्ट्रक्चर में कई बदलाव किए जा रहे हैं. यहां एक बड़ा वेटिंग हॉल बनाया जा रहा है. इसके साथ ही स्टेशन के उत्तरी छोर पर लगा स्वचालित सीढ़ी भी शुरू हो जाएगा. इसका उद्घाटन 15 अगस्त को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे.