पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कुल सात ऐजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक के दौरान कैबिनेट के मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे. कैबिनेट बैठक में शिक्षक नियमावली पर कोई फैसला नहीं हुआ. हाईकोर्ट के कर्मियों के लिए हाईटेक आवास का निर्माण समेत कई और ऐजेंडे पर मुहर लगी है.
ये भी पढ़ें- पुलिस विभाग में 75543 पदों पर भर्ती को नीतीश कैबिनेट की हरी झंडी, 13 एजेंडों पर लगी मुहर
सात एजेंडों पर लगी मुहर: सीएम की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय में स्थित कैबिनेट हॉल में हुई बैठक में सात ऐजेंडों पर मुहर लगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलखन सिंह यादव की जयंती मनाने को लेकर लेकर बैठक में मुहर लगी. अब हर साल 9 मार्च को रामलखन सिंह यादव की जयंती मनाई जाएगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को रामलखन सिंह यादव की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का ऐलान किया था.
वैशाली को किया जाएगा विकसित: कैबिनेट बैठक में वैशाली को पर्यटन के रूप में विकसित करने को लेकर भी फैसला लिया गया. इसके साथ ही वहां बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के लिए 73 करोड़ रूपये जारी किए गए हैं. वैशाली में हेरिटेज सेंटर भी बनाया जाएगा. यह सेंटर तीन सौ एकड़ में फैला होगा. ये अगले एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही अशोक स्तंभ के आसपास के जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में और डेवलप किया जाएगा.
हाईकोर्ट कर्मियों के लिए बनेगा हाईटेक आवास: हाईकोर्ट के कर्मियों के लिए अदालतगंज में हाईटेक आवास का निर्माण किया जाएगा. आवास निर्माण पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है. बिहार सरकार ने प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने को लेकर नई योजनाओं को भी लागू करने का फैसला लिया है.