पटना: पटनासिटी अनुमंडल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में देसी शराब और तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वरीय अधिकारी के आदेश पर वाहन चेकिंग और रात्रि गस्ती के दौरान देसी शराब से भरे ऑटो को पुलिस ने जब्त किया है.
ये भी पढ़ें...भारत-फिनलैंड वर्चुअल समिट : प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ पीएम मोदी करेंगे वार्ता
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान देसी शराब के साथ महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्कर अगमकुआं और मालसलामी दोनों थाना क्षेत्रों में शराब की डिलीवरी देने जा रहे थे.
पुलिस ने दो ऑटो में देसी शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.