पटना: राजधानी के पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा में गुरुवार में सेवादार समाज कल्याण समिति के दर्जनों सेवादार धरना पर बैठ गए. सेवादार अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधक कमेटी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. सेवादारों की मांग है कि प्रबंधक कमेटी उनके साथ सौतेला व्यवहार अपना रही है, जिससे उनकी स्थिति बदतर हो गई है.
'सुचारू रूप से लागू हो नियम'
इस संबंध में सेवादार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सरदार बलराम सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा में कई लंबित सेवादार हैं, जिनकी बहाली अभी तक नहीं हुई है. वहीं, कई ऐसे सेवादार हैं, जो अनुकंपा पर हैं, उनकी भी बहाली नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी की बहाली की जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां नियम सुचारू रूप से लागू होने चाहिए.
'भुखमरी की कगार पर पहुंचे सेवादार'
सरदार बलराम सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा में निलंबित सेवादारों की नियुक्ति, सुविधा और कई मांगें हैं, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है, जिसके कारण सेवादार और उनसे जुड़े उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधक कमेटी ने हमारी मांग पूरी नहीं की तो सेवादार व्यापक आंदोलन करेंगे और अगर इससे भी बात नहीं बनी तो आत्महत्या कर लेंगे.