ETV Bharat / state

राजद प्रवक्ता ने लेडी सिंघम पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'लिपि सिंह के खिलाफ मेरे पास है सबूत' - etv bharat bihar

सहरसा की एसपी (Serious Allegation On Saharsa SP ) पर राजद प्रवक्ता बंटू सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, लिपि सिंह जाति विशेष के लिए काम करती हैं. उन्होंने कहा कि, मैं बहुत बड़े बड़े वीडियो वायरल करूंगा. बिहार पुलिस जदयू पुलिस बनकर काम कर रही है. कृष्णा सिंह कौन है, लिपि सिंह को बताना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर..

Bantu Singh attack on Lipi Singh
Bantu Singh attack on Lipi Singh
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:54 PM IST

पटना: राजद प्रवक्ता बंटू सिंह (Bantu Singh attack on Lipi Singh ) ने बिहार पुलिस और नीतीश सरकार (RJD Attack On CM Nitish ) पर जमकर निशाना साधा है. बंटू सिंह ने लेडी सिंघम के नाम से मशहूर सहरसा एसपी लिपि सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, बिहार की पुलिस जदयू के लिए काम कर रही है. राज्य का पुलिस प्रशासन जदयू के हाथ की कठपुतली है.

यह भी पढ़ें- जमीन विवाद में बड़े भाई ने की थी छोटे की हत्या, सहरसा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया जैकी हत्याकांड का खुलासा

बंटू सिंह (RJD spokesperson Bantu Singh On Police) ने शनिवार को राजद कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सहरसा की एसपी लिपि सिंह पर कई आरोप लगाए और कहा कि लिपि सिंह लगातार जदयू के नेताओं के लिए काम कर रही है. एक विशेष जाति के लोगों को टारगेट कर काम कर रही है. बंटू सिंह ने कहा कि, प्रमोद को लिपि सिंह की टीम ने नहीं पकड़ा था बल्कि पटना की पीरबहोर थाने की पुलिस ने उसे खेतान मार्केट से पकड़ा था.

सहरसा एसपी पर राजद का निशाना

यह भी पढ़ें- Saharsa Crime: सिगरेट के विवाद में युवक की चाकू से काटी गर्दन, दर्दनाक मौत

राजद प्रवक्त ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री इस पूरे मामले की जांच कराए. जांच होनी चाहिए कि, लिपि सिंह किसके लिए काम करती है. लिपि सिंह जब 2020 में मुंगेर की एसपी थी, तब उन्होंने 10 फरवरी को मीडिया को संबोधित करते हुए यह बताया था कि मुंगेर के मंशा बाबा स्थान के पास 19 राउंड फायरिंग हुई थी. 7 फरवरी को हुए इस मुठभेड़ के बाद कुख्यात प्रमोद उर्फ भोपट यादव को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि तीन अपराधी मौके से फरार हो गये थे. प्रमोद के पास से 1 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 6 कारतूस सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया था. लेकिन इस घटना की हकीकत कुछ और ही है.'

"सहरसा में पप्पू देव वाला कांड हो या या मुंगेर के प्रमोद यादव की गिरफ्तारी वाला मामला हो, सभी मे लिपि सिंह ने एक तरफा कार्रवाई की है. हमारे पास कई वीडियो हैं, जिसे वायरल करने पर लिपि सिंह को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा. एक कुख्यात अपराधी कृष्णा सिंह है. लिपि सिंह को जवाब देना चाहिए कि, किन हालातों में कृष्णा सिंह सहरसा के सर्किट हाउस में रुकता है."- बंटू सिंह, राजद प्रवक्ता

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजद प्रवक्ता बंटू सिंह (Bantu Singh attack on Lipi Singh ) ने बिहार पुलिस और नीतीश सरकार (RJD Attack On CM Nitish ) पर जमकर निशाना साधा है. बंटू सिंह ने लेडी सिंघम के नाम से मशहूर सहरसा एसपी लिपि सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, बिहार की पुलिस जदयू के लिए काम कर रही है. राज्य का पुलिस प्रशासन जदयू के हाथ की कठपुतली है.

यह भी पढ़ें- जमीन विवाद में बड़े भाई ने की थी छोटे की हत्या, सहरसा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया जैकी हत्याकांड का खुलासा

बंटू सिंह (RJD spokesperson Bantu Singh On Police) ने शनिवार को राजद कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सहरसा की एसपी लिपि सिंह पर कई आरोप लगाए और कहा कि लिपि सिंह लगातार जदयू के नेताओं के लिए काम कर रही है. एक विशेष जाति के लोगों को टारगेट कर काम कर रही है. बंटू सिंह ने कहा कि, प्रमोद को लिपि सिंह की टीम ने नहीं पकड़ा था बल्कि पटना की पीरबहोर थाने की पुलिस ने उसे खेतान मार्केट से पकड़ा था.

सहरसा एसपी पर राजद का निशाना

यह भी पढ़ें- Saharsa Crime: सिगरेट के विवाद में युवक की चाकू से काटी गर्दन, दर्दनाक मौत

राजद प्रवक्त ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री इस पूरे मामले की जांच कराए. जांच होनी चाहिए कि, लिपि सिंह किसके लिए काम करती है. लिपि सिंह जब 2020 में मुंगेर की एसपी थी, तब उन्होंने 10 फरवरी को मीडिया को संबोधित करते हुए यह बताया था कि मुंगेर के मंशा बाबा स्थान के पास 19 राउंड फायरिंग हुई थी. 7 फरवरी को हुए इस मुठभेड़ के बाद कुख्यात प्रमोद उर्फ भोपट यादव को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि तीन अपराधी मौके से फरार हो गये थे. प्रमोद के पास से 1 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 6 कारतूस सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया था. लेकिन इस घटना की हकीकत कुछ और ही है.'

"सहरसा में पप्पू देव वाला कांड हो या या मुंगेर के प्रमोद यादव की गिरफ्तारी वाला मामला हो, सभी मे लिपि सिंह ने एक तरफा कार्रवाई की है. हमारे पास कई वीडियो हैं, जिसे वायरल करने पर लिपि सिंह को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा. एक कुख्यात अपराधी कृष्णा सिंह है. लिपि सिंह को जवाब देना चाहिए कि, किन हालातों में कृष्णा सिंह सहरसा के सर्किट हाउस में रुकता है."- बंटू सिंह, राजद प्रवक्ता

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.