पटना: बिहार के सीनियर IPS अधिकारी कुंदन कृष्णन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. राज्य सरकार के गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुंदन कृष्णन को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है. वे अगले तीन वर्षों के लिये केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें : पटना डीएम का अस्पतालों को निर्देश, रखें तैयारी, चक्रवाती तूफान "यास" में नही होनी चाहिए बिजली और ऑक्सीजन की कमी
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय होंगे तैनात
गृह विभाग के विशेष शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एडीजी कुंदन कृष्णन को वर्तमान पद का प्रभार त्याग करने की तिथि से विरमित करते हुए उनकी सेवाएं गृह मंत्रालय को सौंपी जाती है. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में योगदान करके गृह विभाग को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. 1994 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अफसर कुंदन कृष्णन की गिनती बिहार पुलिस के सुपर कॉप में होती रही है.
इसे भी पढ़ें : पटनाः वन विभाग के फॉरेस्ट ऑफिसर मोहम्मद मोजम्मिल की कोरोना से मौत, संजय गांधी जैविक उद्यान में थे पोस्टेड
पटना एसएसपी के रूप में दे चुके हैं योगदान
पटना के एसएसपी, आईजी (सेंट्रल रेंज), आईजी (ऑपरेशन) से लेकर एडीजी (मुख्यालय) के तौर पर वे अपनी काबलियत की छाप छोड़ चुके हैं. विशेषकर डेढ़ दशक पहले पटना में क्राइम कंट्रोल में तत्कालीन एसएसपी के रूप में कुंदन कृषणन की अहम भूमिका रही थी. खासकर अपराधियों के खिलाफ कड़क मिजाज, सख्त तेवर और क्राइम कंट्रोल के लिए उन्हें जाना जाता है.