पटना: राजधानी के होटल चाणक्य में ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन इंडिया की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने जागरुकता को लेकर बातें बताई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद रहे.
'आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया महिलाओं को'
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशिष्ट सम्मान से सम्मानित लोगों को सम्मानित किया गया. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और दिखाओ दुष्यंत की पंक्तियां अपने अंदाज में सुनाई. उन्होंने दुष्यंत की कविता 'हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए' को अपने अंदाज में कहा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया.
'कैंसर जागरूकता के लिए करते हैं काम'
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन इंडिया के नेशनल सेक्रेटरी पद्मश्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में कैंसर बीमारी के प्रति जागरूकता को लेकर इस पर एक सेमिनार आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कैंसर में महिलाओं के बीच ब्रेस्ट कैंसर का आंकड़ा बहुत बढ़ा है. क्या कुछ इसके शुरुआती लक्षण है, ताकि समय पर इस बीमारी का पता चल सके इसके बारे में बताया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों एनसीसी और विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता जो कैंसर जागरूकता के लिए कार्य करते हैं. उनसे इस सेमिनार में संवाद स्थापित किया गया है.