पटना: रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जदयू का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. इस कार्यकर्ता महा सम्मेलन में शामिल होने पूरे बिहार से जदयू के कार्यकर्ता राजधानी पटना पहुंचेंगे. सीएम नीतीश के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए पटना जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. बाहर से आने वाले और शहर में चलने वाले वाहनों को लेकर ट्रैफिक रूट जारी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि और पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गांधी मैदान के आसपास कई वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है.
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि गांधी मैदान के चारों ओर निजी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है. हालांकि, इस दौरान एंबुलेंस पर किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी. डाक बंगला से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. वहीं, पटना के अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर आने वाली सभी गाड़ियों के प्रवेश को वर्जित किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस सम्मेलन में दूर-दराज से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए राजधानी पटना के कई स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिसकी जानकारी आयोजकों को दे दी गई है.
यहां की गई पार्किंग की व्यवस्था
वहीं, पार्किंग स्थल की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया इस सम्मेलन में आने वाले कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को इनकम टैक्स के बाद आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. बांस घाट, हार्डिंग रोड, गर्दनीबाग, मीठापुर बस स्टैंड और अन्य कई स्थलों पर पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं. इस सम्मेलन में आने वाले कार्यकर्ता इन्हीं स्थानों पर अपनी गाड़ियों को पार्क करेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी पटना ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. पटना के गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. ये रविवार की सुबह 6 बजे से अपनी ड्यूटी पर हाजिर होंगे. आज शाम से ही पटना के गांधी मैदान में पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, एसएसपी ने बताया कि पटना शहर का ट्रैफिक जाम न हो इस बात पर ट्रैफिक विभाग की पैनी नजर होगी.