पटना: गणतंत्र दिवस 2022 (Republic Day 2022) पर सुरक्षा को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी है. उस को ध्यान में रखते हुए प्रमुख भवनों और परिसरों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है. इसी क्रम में बिहार विधानसभा में सघन जांच (Security Check in Bihar Assembly) अभियान चलाया गया. एहतियातन बम स्क्वायड की टीम (Bomb Squad Team) ने हर जगह जांच पड़ताल की. विधानसभा और विधान परिषद परिसर की चप्पे-चप्पे की जांच पड़ताल बम स्क्वायड की टीम ने की है.
ये भी पढ़ें: 73वें गणतंत्र दिवस पर मिलिए 105 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी से, जो क्रांतिकारियों के लिए तैयार किया करती थीं स्लोगन
पटना हाईकोर्ट मुख्य सचिवालय सहित अन्य प्रमुख जो भवन हैं और परिसर हैं, उसकी जांच-पड़ताल अलग-अलग टीमों द्वारा की जा रही है. बम स्क्वायड की टीम के सदस्यों के अनुसार 26 जनवरी की सुरक्षा को लेकर यह छानबीन की जा रही है. वहीं, डॉग स्क्वायड की टीम से भी विधानसभा और अन्य प्रमुख स्थलों की जांच पड़ताल करवाई गई है.
इस दौरान बम स्क्वायड टीम के सदस्य ने बताया कि गत्रतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के नजरिए से ये सघन जांच की जा रही है. अलग-अलग टीम यहां पर पूरे परिसर की छानबीन कर रही है. इसी क्रम में डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच-पड़ताल करने आई है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, कोरोना ने झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लगाई रोक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP