पटना: राजधानी पटना के नौबतपुर में आज बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम (Bageshwar baba In Patna) है. पटना एयरपोर्ट पर उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. एक तरफ जहां एयरपोर्ट परिसर में भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरी ओर भारी संख्या में बिहार पुलिस के जवानों को भी ड्यूटी में लगाया गया है. उनके आगमन के समय में कोई भी व्यक्ति एयरपोर्ट के अंदर ना जा पाए, इसके लिए भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba: 3 लाख वर्ग फीट का पंडाल हो रहा तैयार, सुरक्षा में तैनात होंगे 15000 वॉलेंटियर, देखें VIDEO
एयरपोर्ट से निकलने तक भारी सुरक्षा का इंतजाम: पटना एयरपोर्ट पर आगमन गेट के सामने भारी संख्या में बैरिकेडिंग की गई है. आम यात्रियों को दिक्कत नही हो, इसके लिए भी एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से अलग से व्यवस्था की गई है. इस सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद व्यवस्था इसलिए की गई है, क्योंकि बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में आगमन पूरी तरह से राजनीतिक हो गया है. पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने जिस तरह से बाबा बागेश्वर को अपने सेना के माध्यम से एयरपोर्ट पर ही विरोध करने का ऐलान किया था. इसके लिए इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था के खासा इंतजाम किए गए है.
सुबह आठ बजे पहुंचेंगे एयरपोर्ट: बागेश्वर बाबा के पटना में आगमन के बाद किसी भी तरीके से सुरक्षा में चूक नहीं हो. इसके लिए एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम कर दिया गया है. खबरें मिल रही है कि आज सुबह आठ बजे बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. वहां से उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम स्थल तक लेकर जाया जाएगा.