पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2021 ) का पहला अर्घ्य अब से थोड़ी देर में दिया जाएगा. इसे लेकर पटना के तमाम गंगा घाटों ( Chhath Ghat Patna ) पर व्रतियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. पटना जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja Surya Arghya Mantra: सूर्य को अर्ध्य देने के समय करें इन मंत्रों का जाप, होगा शुभ
घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पटना के तमाम घाटों पर जिला नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. पटना के पाटीपुल घाट पर बने जिला नियंत्रण कक्ष से इस पूरे घाट की मॉनिटरिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें- छठ महापर्व का 'पहला अर्घ्य' आज, जानें अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का महत्व
दूसरी ओर घाटों की सुरक्षा की अगर हम बात करें तो पटना के तमाम गंगा घाटों पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. गंगा नदी में एनडीआरएफ की टीम लगातार गश्त लगा रही है. बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने वाले लोगों को बैरिकेडिंग के अंदर रहने की हिदायत भी एनडीआरएफ के जवान देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही घाटों पर एहतियातन पुलिस के जवानों को भी लगाया गया है, जो घाटों पर घूमने वाले छूटभैया अपराधियों पर भी नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- आज आएंगी छठी मईया, जानें सूर्यास्त और सूर्योदय का समय
वहीं घाटों पर मौजूद पटना जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार घाटों पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को चौकस रहने के बाबत ब्रीफिंग कर रहे हैं. थोड़ी देर में ही पटना के दीघा थाना क्षेत्र के इसी पाटीपुल घाट पर हजारों छठ व्रती संध्या अर्घ्य देंगे, उसको लेकर सुरक्षा की व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें - चार दिवसीय महापर्व छठ : बुधवार काे डूबते हुए सूर्य देव को दिया जाएगा पहला अर्घ्य
बात दें कि पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 36 छठ घाट चिन्हित किए गए हैं. जिसमें 13 अतिसंवेदनशील छठ घाट है, जिसको खतरनाक घोषित किया गया है. वहां पर पुलिस प्रशासन की ओर से कई तरह के एतिहास बरते जा रहे हैं. सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए गए हैं और आज बम स्क्वायड टीम पहुंच कर सभी जगह पर छानबीन की.
जिला प्रशासन के आदेश पर विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस प्रशासन चौकस है. साथ ही कई तरह के सावधानियां बरती जा रही है. घाट पर तैनात दंडाधिकारी एवं सभी पुलिसकर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा सख्त आदेश दिया गया है कि सभी छठ व्रतियों के आवागमन के रास्ते और छठ घाटों पर सघन जांच की जाए.