पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर सुरक्षा चुस्त कर दी गई है. दरअसल, राहुल गांधी पर 'मोदी' सरनेम पर दिए गए विवादित बयान का मामला दर्ज है. जिसको लेकर सिविल कोर्ट में 6 जुलाई को उनकी पेशी है. इसी क्रम में इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पटना के आसपास इलाकों में एसपीजी फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
क्राउड मैनेजमेंट के लिए पुलिस तैयार
इस संबंध में प्रभारी सिटी एसपी अभिमन्यु कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के आने को लेकर इलाके में पूरी सुरक्षा दुरुस्त कर दी गई है. पटना एयरपोर्ट से लेकर सिविल कोर्ट तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही क्राउड मैनेजमेंट को लेकर भी पुलिस ने तैयारी कर ली है. सभी पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.
क्या था मामला?
बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर बिहार के उपमुख्यंत्री सुशील मोदी ने उनपर अवमानना का केस दायर किया था. इस मामले में सिविल कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था. राहुल गांधी को मिली नोटिस के मुताबिक 6 जुलाई को उनकी पटना के सिविल कोर्ट में पेशी होनी है.