पटनाः राजधानी के ए एन कॉलेज सेंटर पर शिक्षक पात्रता की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने ए एन कॉलेज के बाहर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इसके बाद सेंटर पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने कॉलेज में मौजूद परीक्षा कंट्रोलर को घंटों बंधक बनाए रखा.
परीक्षार्थियों ने किया जमकर हंगामा
वहीं, परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा सेंटर में उन्हें कॉपियां देर से दी गई. दूसरी ओर जो कॉपी उन्हें दी गई वह पूरी तरह से सील नहीं थी. इसी दौरान मौके पर मौजूद परीक्षा कंट्रोलर एसपी सिंह ने कहा कि जिस एजेंसी में यह ओएमआर सीट छापी गई है, उस एजेंसी के गलती के कारण यह पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में नहीं थम रहा पोस्टर वार, अब 'अंधेर नगरी वाली चौपट सरकार'
परीक्षार्थियों ने परीक्षा कंट्रोलर को बनाया बंधक
वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस की टीम काफी देर तक आक्रोशित अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने में जुटी रही. इसके बावजूद आक्रोशित परीक्षार्थियों ने परीक्षा कंट्रोलर को उन्हीं के कक्ष में घंटों बंधक बनाए रखा.