पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए जारी है. पहली सूची से शनिवार की शाम तक लगभग 38 हजार तीन हजार 90 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया. इस वर्ष नियमित कोर्स के लिए एक लाख 17 हजार 967 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. सात जून को पहली मेधा सूची जारी की गई थी. कुलपति प्रो. आरके सिंह ने सभी कॉलेजों में निर्देशित किया है कि कॉलेज में अतिरिक्त कम्यूटर लगाकर नामांकन के लिए कई काउंटर बनाई जाए. किन्हीं विद्यार्थियों को साइबर कैफे में नहीं भेजा जाए. ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Patliputra University: सैकड़ों छात्रों का रिजल्ट फंसा, 1st ईयर क्लियर किए बिना ली 3rd ईयर की परीक्षा
38 हजार नामांकन हुआः छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि पहली मेधा से लगभग 38 हजार नामांकन हुआ है. कॉलेजों की ओर से 18 जून तक हुए नामांकन का वैलीडेशन किया जाएगा. इससे नामांकन का सही आंकड़ा आ जाएगा. 19 जून को दूसरी मेधा सूची जारी होगी. इससे 25 जून तक नामांकन होगा. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://admission.ppuponline.in/ पर जा कर ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
वैलिडेशन की तिथि समाप्तः ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो चुकी है, जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 जून तक था. प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 09 जून को किया गया. प्रथम मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि 17 जून तक थी. कॉलेज की ओर से वैलिडेशन की तिथि 18 जून तक निर्धारित की गई है.
नामांकन की अंतिम तिथि 25 जूनः द्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन 19 जून को होगा. जबकि द्वितीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि 25 जून तक होगी. कॉलेज की ओर से नामांकन वैलीडेशन 26 जून तय की गई है. तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन 27 जून को होगा. तृतीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि 2 जुलाई निर्धारित की गई है. काॅलेज की ओर से नामांकन का वैलीडेशन 03 जुलाई तक है. कॉलेजों में नए सत्र के छात्रों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 04 जुलाई तय की गई है.