पटनाः आउटसोर्सिंग और निजीकरण के खिलाफ पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन है. काम ठप कर सफाई कर्मी लगातार नगर विकास विभाग और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगों को नहीं मान लेती, तब तक हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे.
सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये सफाई कर्मियों में सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ते जा रहा है. कल से ही सफाई कर्मी नगर निगम के सभी अंचल कार्यालय में ताला जड़कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं. निगम कर्मियों का कहना है कि अभी तक नगर निगम, नगर विकास विभाग की तरफ से कोई वार्ता नहीं हुई है और ना ही कोई अधिकारी हम लोगों से संपर्क करने की कोशिश की है. जब तक सरकार आउटसोर्सिंग निजीकरण वाले नियमावली में परिवर्तन नहीं करता है, तब तक हम लोग हड़ताल पर ही रहेंगे.
शहर में दिखने लगा कूड़े का ढेर
सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर मे अब हर तरफ कूड़े का ढेर दिखना शुरु हो गया है. हालांकि नगर निगम के तरफ से दावा किया जा रहा है की वार्ता हो रही है सब कुछ ठीक हो जायेगा. हम आपको बता दें कि सफाई कर्मी सरकार की ओर से निगम में बहाली के लिए आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया अपना रही है. जिसका विरोध सफाई कर्मी लगातार करते आ रहे है. देखने वाली बात होगी की सफाई कर्मियों की मांग को लेकर सरकार क्या करती है.