पटना: पिछले दो दिन से हो रही बारिश के चलते दानापुर नगर के विभिन्न वार्डों में हुए जल जमाव का एसडीओ विनोद दूहन व अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी ने जायजा लिया. इन अधिकारियों के साथ पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार भी थे.
ये भी पढ़ें- दानापुर: बरसात से पहले नालों की सफाई, नगर परिषद ने हटवाया अतिक्रमण
कई इलाकों का लिया जायजा
एसडीओ दूहन ने रूपसपुर नहर, गोला रोड, आरपीएस मोड़, लेखानगर, न्यू प्रगति नगर, गोला रोड समेत कई क्षेत्रों का जायजा लिया. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को जल निकासी के लिए दिशा-निर्देश भी दिये. साथ ही उन्होंने युद्धस्तर पर जल जमाव निकासी के लिए कार्य करने को कहा.
ये भी पढ़ें- Cyclone Yaas: DM ने की बैठक, अधिकारियों से कहा- रखें तैयारी, न हो पटना में जल जमाव