पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने जिले के सभी अस्पतालों में आवश्यक साधन उपलब्ध कराया है. साथ ही डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को लोगों की मदद के लिए ससमय उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में पटना के सटे पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में एसडीओ और बीडीओ औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे.
अस्पताल परिसर में हड़कंप
औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीओ और बीडीओ जब अस्पताल उपाधीक्षक आभा कुमारी के कार्यालय में गये तो कुर्सी खाली देख कर आगबबूला हो गए. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के सभी डॉक्टर औक स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की. अधिकारियों के आने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम
उपाधीक्षक आभा कुमारी के अस्पताल पहुंचने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार और बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपाय की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सभी स्वस्थ्यकर्मियों को मरीजों की मदद के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया.
डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को दिए निर्देश
एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि निरीक्षण करने के दौरान उपाधीक्षक सहित कई स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल से गायब पाए गए. उन्होंने बताया की डॉक्टर समेत सभी कर्मियों को अस्पताल परिसर में रहने का निर्देश दिया गया है. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अधिकतर डॉक्टर और कर्मी रोज पटना से यहां आते हैं. जिससे वे समय से नहीं पहुंच पाते हैं.
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि डॉक्टर और कर्मियों के मौजूद नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि सभी को चेतावनी दी गई है कि लापरवाही होने पर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.