पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में बकरीद पर्व 36 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. जिसमें कुल 17 पदाधिकारी ड्यूटी से गायब मिले. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई. उसके बाद उनका वेतन रोक दिया गया है. वहीं आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर सभी पदाधिकारियों की आगाह करते हुए चेतावनी दी गई है कि मोहर्रम पर्व में विधि व्यवस्था कर संधारण को लेकर कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करें.
ये भी पढ़ें: पटना डीएम के आदेश पर मसौढ़ी बाजार में पटाखा भंडारण के खिलाफ चेकिंग
25 जगह पर नमाज पढ़ी गई थी: बताया जाता है कि मसौड़ी धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड में कुल 25 जगह पर नमाज पढ़ी गई थी. जहां कुल 36 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, लेकिन कई जगह पर नमाज स्थल पर मजिस्ट्रेट नहीं देखे थे. ऐसे में ईटीवी भारत पर चली खबर के बाद एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए उन सभी पदाधिकारियों पर स्पष्टीकरण की गई थी. उसके बाद स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं आने पर उन सब का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है.
"बकरीद पर्व पर कुल 17 पदाधिकारी अपनी ड्यूटी से गायब रहे थे. वैसे पदाधिकारियों पर स्पष्टीकरण मांग करते हुए वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है. साथ ही आगामी मोहर्रम पर्व पर कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करने की चेतावनी दी गई है." -प्रीति कुमारी एसडीएम, मसौढ़ी
इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई: सुजाता कुमारी राजस्व पदाधिकारी पुनपुन, मधुमिता कुमारी राजस्व पदाधिकारी धनरुआ, अर्चना कुमारी सीडीपीओ मसौढी, सुमन सिन्हा सीडीपीओ पुनपुन, शकील अहमद खान प्रखंड कृषि पदाधिकारी मसौढी, रविकांत प्रसाद कृषि समन्वयक मसौड़ी, सहायक गोदाम पदाधिकारी कुमार भास्कर, कृषि नोडल पदाधिकारी अजय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी धनरूआ महेश चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद मनरेगा पदाधिकारी धनरूआ, चंद्र देव कुमार कनीय अभियंता धनरुआ, नवल किशोर सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनरूआ, मिथिलेश कुमार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी धनरूआ, विनय कुमार पंचायती राज पदाधिकारी मसौढी,मुकेश कुमार सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी मसौढ़ी अनुमंडल शामिल रहे.