पटना: धनरूआ में जिला सहकारिता पदाधिकारी के कड़े रुख के बाद भी पैक्स अध्यक्ष अपने मनमानी पर तुले हुए हैं. ऐसे में धनरूआ प्रखंड के 20 पंचायतों में महज 6 पंचायतों में गेहूं की खरीदारी शुरू हुई है. जबकि 2 पैक्स ने खरीदारी को लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जिला सहकारिता पदाधिकारी के दौरे के बाद अनुमंडल प्रशासन की नींद टूटी है और धनरूआ के 5 पैक्स गोदाम को निरीक्षण कर सभी पैक्सों को हर हाल में गेहूं की खरीदारी करने का सख्त आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है
सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी
खरीदारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दिए गये हैं. गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित है और प्रखंड में 1800 क्विंटल की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लेकिन सोमवार तक महज 512 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है. बताया जाता है कि प्रखंड में कई वर्षों के बाद गेहूं खरीद की सुगबुगाहट शुरू हुई है. वहीं ईटीवी भारत पर लगातार खबर के दबाव में जिला सहाकारिता पदाधिकारी एक्शन में हैं.
पैक्स अध्यक्ष से मुलाकात
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मसौढ़ी एसडीओ ने 5 पैक्स गोदाम जाकर पैक्स अध्यक्ष से मुलाकात की और गेहूं की खरीद शुरू करने के सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर जिला सहकारिता पदाधिकारी विनोद कुमार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि जो पैक्स गेहूं की खरीद नहीं करेगा, उस पर हर हाल में कार्रवाई की जायेगी.