ETV Bharat / state

नाव पर सवार बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गंगा में पलटी, 2 लोग लापता - etv bharat news

पटनासिटी के जेठूली गंगा घाट (Jethuli Ganga Ghat) के पास नाव से गंगा पार जा रही स्कॉर्पियो नदी में गिर गयी. स्कॉर्पियो पटना से दियारा रामपुर के लिए बारात लेकर जा रही थी, तभी यह घटना घटी. पढ़ें पूरी खबर...

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गंगा में पलटी
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गंगा में पलटी
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 7:36 AM IST

पटनाः बिहार के पटना में नदी थाना क्षेत्र (Nadi police Station) के जेठूली घाट पास बारातियों से भरी नाव पर सवार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर गंगा (Scorpio On Boat Drowned In Ganga at patna) में गिर गई. स्कॉर्पियो के नदी में गिरते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गई. गाड़ी में सवार 6 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई. जबकि दो लोग गाड़ी समेत लापता हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम की मदद से गंगा नदी में रेस्क्यू जारी है.

ये भी पढ़ेंः पटना में नाव हादसा: पलक झपकते ही गंगा में डूबी बालू से लदी नाव, लोगों ने तैरकर बचाई जान

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो हुई अनियंत्रित: जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर नवरतनपुर निवासी उपेंद्र राय के बेटे शंभू राय की शादी राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर भट्टी गांव निवासी सकिंदर राय की बेटी सविता कुमारी के साथ तय हुई थी. रविवार की शाम उपेंद्र राय नवरतनपुर से बारात लेकर नदी थाना क्षेत्र के जेठुली घाट पहुंचे थे. जहां सभी बारातियों को नाव पर बिठाया जा रहा था. इसी दौरान नाव पर चढ़ाने के दौरान बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और गंगा नदी में पलट गयी. जिसमें 8 लोग सवार थे. दूल्हे के पिता उपेंद्र राय ने बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले दो लड़कों के गंगा में डूबने की सूचना है. बाकी लोग तैरकर बाहर निकल गए,

ये भी पढ़ेंः वैशाली के महनार में गंगा नदी में नाव पलटी, 2 लोग लापता

लापता दो लोगों की तलाश जारीः घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी, नदी थाना पुलिस, वैशाली जिले की रुस्तमपुर थाना पुलिस और राघोपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई है. हालांकि रात होने से अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. एनडीआरएफ की टीम बचाव में लगी है. नदी थाना के प्रभारी ने बताया कि लोगों का कहना है कि गाड़ी में 8 लोग सवार थे. 6 को स्थानीय लोगों ने बचाया लिया है. दो का अभी कुछ पता नहीं चल रहा है. बताया जाता है कि बारिश के मौसम में पीपा पुल को खोलकर हटा दिया जाता है, इस कारण जेठली घाट और कच्ची दरगाह से राघोपुर तक आने जाने का साधन एक मात्र नाव ही होता है. नाव वाले जोखिम उठाकर नाव पर चार चक्का वाहन इस पार से उस पार ले जाते हैं.

पटनाः बिहार के पटना में नदी थाना क्षेत्र (Nadi police Station) के जेठूली घाट पास बारातियों से भरी नाव पर सवार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर गंगा (Scorpio On Boat Drowned In Ganga at patna) में गिर गई. स्कॉर्पियो के नदी में गिरते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गई. गाड़ी में सवार 6 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई. जबकि दो लोग गाड़ी समेत लापता हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम की मदद से गंगा नदी में रेस्क्यू जारी है.

ये भी पढ़ेंः पटना में नाव हादसा: पलक झपकते ही गंगा में डूबी बालू से लदी नाव, लोगों ने तैरकर बचाई जान

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो हुई अनियंत्रित: जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर नवरतनपुर निवासी उपेंद्र राय के बेटे शंभू राय की शादी राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर भट्टी गांव निवासी सकिंदर राय की बेटी सविता कुमारी के साथ तय हुई थी. रविवार की शाम उपेंद्र राय नवरतनपुर से बारात लेकर नदी थाना क्षेत्र के जेठुली घाट पहुंचे थे. जहां सभी बारातियों को नाव पर बिठाया जा रहा था. इसी दौरान नाव पर चढ़ाने के दौरान बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और गंगा नदी में पलट गयी. जिसमें 8 लोग सवार थे. दूल्हे के पिता उपेंद्र राय ने बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले दो लड़कों के गंगा में डूबने की सूचना है. बाकी लोग तैरकर बाहर निकल गए,

ये भी पढ़ेंः वैशाली के महनार में गंगा नदी में नाव पलटी, 2 लोग लापता

लापता दो लोगों की तलाश जारीः घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी, नदी थाना पुलिस, वैशाली जिले की रुस्तमपुर थाना पुलिस और राघोपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई है. हालांकि रात होने से अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. एनडीआरएफ की टीम बचाव में लगी है. नदी थाना के प्रभारी ने बताया कि लोगों का कहना है कि गाड़ी में 8 लोग सवार थे. 6 को स्थानीय लोगों ने बचाया लिया है. दो का अभी कुछ पता नहीं चल रहा है. बताया जाता है कि बारिश के मौसम में पीपा पुल को खोलकर हटा दिया जाता है, इस कारण जेठली घाट और कच्ची दरगाह से राघोपुर तक आने जाने का साधन एक मात्र नाव ही होता है. नाव वाले जोखिम उठाकर नाव पर चार चक्का वाहन इस पार से उस पार ले जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.