पटना: कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने सभी विद्यालयों को बंद कर दिया था. अब चरणबद्ध तरीके से विद्यालय को खोला जा रहा है. पहले 9 से प्लस टू तक कक्षा को खोला गया. उसके बाद 6 से 8 और अब एक से पांच तक के स्कूल को खोल दिया गया है. बच्चे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल आ रहे हैं. 11 माह बाद बंद पड़े स्कूल खुलते ही बच्चों और शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू, कहां करें रजिस्टर, जानिए जरूरी बातें
छात्रों के चेहरे पर खुशी
ईटीवी भारत की टीम अदालतगंज राजकीयकृत जे.डी बालिका उच्च विद्यालय का जायजा लेने पहुंची. स्कूल खुलते ही छात्र विद्यालय पहुंचने लगे हैं. छात्र के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.
"घर पर पढ़ाई पूरी तरह से नहीं हो पाती थी. ऑनलाइन और ट्यूशन के माध्यम से पढ़ाई करते थे. लेकिन अब जब स्कूल खुल गया है, तो हम स्कूल में आकर पढ़ाई करेंगे और दोस्तों से मिलेंगे"- शबाना, छात्र
"कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद थे. जिसकी वजह से हम लोग बच्चों से दूर हो गए थे. घर पर मन नहीं लगता था. लेकिन अब एक बार फिर जब स्कूल खुला है तो बच्चे स्कूल आ रहे हैं. हमें ज्यादा खुशी महसूस हो रही है. क्योंकि अब हम बच्चों के बीच में रहेंगे. वहीं सरकार द्वारा जो भी कोरोना गाइडलाइन का निर्देश जारी हुआ है, उसका हम लोग बखूबी से पालन करेंगे"- उपेंद्र कुमार, शिक्षक
ये भी पढ़ें: बिहार में 9 जिलों में सिमटा कोरोना, प्रदेश में कोविड के मिले 25 नए मरीज
गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
बता दें कि सरकार ने कोविड-19 गाइडलाइन के साथ स्कूलों में बच्चों को बुलाने की इजाजत दी है. हालांकि अल्टरनेट डे पर बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा. स्कूल में केवल 50 फीसदी छात्रों की ही उपस्थिति रहेगी. जिसका स्कूल प्रशासन को पूरी तरह से पालन करना होगा.