पटना: बिहार की शिक्षा परियोजनाओं का अध्ययन करने राजधानी पहुंचे छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बिहार के स्कूलों में दी जा रही सुरक्षा ट्रेनिंग की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच शिक्षा की बेहतरी के लिए जो कुछ संभव होगा वो छत्तीसगढ़ सरकार करेगा.
पटना में सोमवार को छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों राज्यों के बीच शिक्षा के सफल प्रयोगों को लेकर चर्चा की गई. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने बिहार के स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दी जा रही ट्रेनिंग की तारीफ की है.
छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री ने नीतीश कुमार को किया आमंत्रित
छत्तीसगढ़ में होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का जिक्र करते हुए मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है. छत्तीसगढ़ में यह कार्यक्रम 27 से 29 दिसंबर तक होने जा रहा है. प्रेमसाय सिंह ने ईटीवी भारत की टीम को भी आमंत्रित किया है.
ये भी पढ़ें- RJD की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर होगा बड़ा फैसला
'छत्तीसगढ़ में भी शराब बंदी लागू करने पर हो रहा विचार'
उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से शराब बंदी लागू की गई है उसके तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी शराब बंदी लागू करने पर विचार किया जा रहा है. वहीं बिहार में लगातार नियोजित शिक्षकों को लेकर आंदोलन और परेशानियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा की सभी स्कूलों में नियमित शिक्षकों की बहाली होनी चाहिए. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ सरकार लंबे समय के बाद 15000 नियमित शिक्षकों की बहाली कर रही है.