पटनाः राज्य के स्कूली बच्चों के लिए नए साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भ्रमण योजना के तहत अब तक राज्य के स्कूली बच्चों को ऐतिहासिक धरोहर से रूबरू कराया जाता रहा है. अब बच्चे राजधानी पटना सचिवालय के समीप स्थित राजधानी जलाशय का भी भ्रमण कर सकेंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय परिसर में स्थित राजधानी जलाशय का भ्रमण किया.
सीमित संख्या में ही स्कूल के बच्चों को प्रवेश
इस जलाशय में तकरीबन 30 प्रजातियों के 15 से 20 हजार स्थानीय और बाहरी पक्षी रहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 4 जनवरी से स्कूल खुल रहे हैं. इस जलाशय में सिर्फ सीमित संख्या में स्कूली बच्चों का ही प्रवेश दिया जायेगा. उन्होंने कहा, क्योंकि पंक्षियों के बीच अगर अधिक संख्या में लोग पहुंचे, तो उन्हें परेशानी होगी. जिसके मद्देनजर सिर्फ स्कूली बच्चों को ही इस जलाशय का भ्रमण करने का सरकार ने निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे जब अपनी नजरों से रंग-बिरंगे और अलग-अलग प्रजाति की पक्षियों को देखेंगे. साथ ही बच्चों को प्रकृति के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी.
राजधानी वाटिका के समीप है यह तालाब
पूर्व में स्कूली बच्चों को राजधानी स्थित सचिवालय में छुट्टियों के दिन घुमाने की परंपरा शुरू हुई. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अभी या कार्यक्रम स्थगित किया गया है. लेकिन जनवरी के माह से अब सचिवालय के साथ-साथ राजधानी जलाशय घूमने का बच्चे मजा ले सकेंगे. गौरतलब है कि यह जलाशय राजधानी स्थित राजधानी वाटिका के समीप है.