ETV Bharat / state

पटना में बंद पड़े स्कूल बने शराब माफिया का अड्डा, छापेमारी में 313 लीटर अंग्रेजी दारू बरामद - Patna News Update

पटना के पालीगंज में बंद पड़े स्कूलों को शराब माफिया ने दारू का अड्डा बना लिया है. पुलिस को छापेमारी में 3 सौ लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. बिहार में शराबबंदी का दावा राजधानी पटना में कितनी सफल है उसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है-

पटना में बंद पड़े स्कूल बने शराब माफिया का अड्डा
पटना में बंद पड़े स्कूल बने शराब माफिया का अड्डा
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:02 PM IST

पटना : शराब माफियाओं ने शिक्षा के मंदिर को शराब का अड्डा बना दिया. मामला पालीगंज के निजी स्कूल का है जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. फिलहाल पुलिस शराब माफियाओं की तलाश में जुटी हुई है. अवैध शराब का कारोबार पिछले कई साल से चल रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल की बाउंड्री कई जगह से टूटी होने के कारण शाम होते ही स्कूल शराब माफियाओं का अड्डा बन जाता है.

ये भी पढ़ें- शराब मामले में सुनवाई के दौरान खुलासा, वाहन निलामी के लिए नोटिस करने पर उसी नंबर की गाड़ी से पहुंचा गाड़ी मालिक

बंद निजी स्कूल से शराब बरामद: बिहार में वैसे तो शराबबंदी कानून पिछले कई सालों से लागू है, इसके बावजूद शराब माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. अब तो शराब माफिया स्कूलों को भी अपना ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला पटना जिला के पालीगंज थानाक्षेत्र का है, जहां पालीगंज थाना क्षेत्र के पैरपूरा गांव स्थित बंद पड़े कला संस्कृति विद्यालय से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेफ बरामद किया है.

''गुप्त सूचना मिली कि निजी स्कूल को शराब माफिया दारू का अड्डा बनाए हुए हैं. पुलिस की टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई. पुलिस ने एक बंद कमरे से 313 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है. फिलहाल शराब बरामद होने के बाद स्कूल के कर्मियों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. शराब किसकी है और कौन कारोबारी है पुलिस इसका जल्द पता लगा लेगी''- विजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, पालीगंज थाना

शराब की खेप देखकर पुलिस भी दंग: दरअसल, पालीगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के पैरपुरा गांव स्थित बंद परे कला संस्कृति विद्यालय में शराब माफिया शराब का अड्डा बनाया हुआ है. भारी मात्रा में शराब की खेप को छुपाकर वहां पर रखा हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम गठित करने के बाद स्कूल में छापेमारी की गई. स्कूल के अंदर एक बंद कमरे में अंग्रेजी शराब की खेप छिपाकर रखी गई थी. ये देखकर पुलिस भी दंग रह गई.



पटना : शराब माफियाओं ने शिक्षा के मंदिर को शराब का अड्डा बना दिया. मामला पालीगंज के निजी स्कूल का है जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. फिलहाल पुलिस शराब माफियाओं की तलाश में जुटी हुई है. अवैध शराब का कारोबार पिछले कई साल से चल रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल की बाउंड्री कई जगह से टूटी होने के कारण शाम होते ही स्कूल शराब माफियाओं का अड्डा बन जाता है.

ये भी पढ़ें- शराब मामले में सुनवाई के दौरान खुलासा, वाहन निलामी के लिए नोटिस करने पर उसी नंबर की गाड़ी से पहुंचा गाड़ी मालिक

बंद निजी स्कूल से शराब बरामद: बिहार में वैसे तो शराबबंदी कानून पिछले कई सालों से लागू है, इसके बावजूद शराब माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. अब तो शराब माफिया स्कूलों को भी अपना ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला पटना जिला के पालीगंज थानाक्षेत्र का है, जहां पालीगंज थाना क्षेत्र के पैरपूरा गांव स्थित बंद पड़े कला संस्कृति विद्यालय से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेफ बरामद किया है.

''गुप्त सूचना मिली कि निजी स्कूल को शराब माफिया दारू का अड्डा बनाए हुए हैं. पुलिस की टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई. पुलिस ने एक बंद कमरे से 313 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है. फिलहाल शराब बरामद होने के बाद स्कूल के कर्मियों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. शराब किसकी है और कौन कारोबारी है पुलिस इसका जल्द पता लगा लेगी''- विजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, पालीगंज थाना

शराब की खेप देखकर पुलिस भी दंग: दरअसल, पालीगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के पैरपुरा गांव स्थित बंद परे कला संस्कृति विद्यालय में शराब माफिया शराब का अड्डा बनाया हुआ है. भारी मात्रा में शराब की खेप को छुपाकर वहां पर रखा हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम गठित करने के बाद स्कूल में छापेमारी की गई. स्कूल के अंदर एक बंद कमरे में अंग्रेजी शराब की खेप छिपाकर रखी गई थी. ये देखकर पुलिस भी दंग रह गई.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.