पटनाः बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के पास एक पखवाड़ा पहले राजस्थान की घुमंतू जनजाति की एक महिला की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. मामले में वांछित चल रहे हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने माधवपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को मारी गोली
बताया जा रहा है कि महिला की बेटी के साथ हत्यारे छेड़छाड़ कर रहे थे. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले की जांच कर रही बख्तियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शनिवार को हत्या के मुख्य आरोपी सूरज को माधवपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या के आरोपी सूरज के पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- पटना: महिला की गोली मारकर हत्या, बार-बार पति बदल रहा बयान
कई अन्य मामलों वांछित है हत्यारोपी
मामले में बख्तियारपुर थाना पुलिस ने बताया कि सूरज कुमार लूट, हत्या और डकैती के कई मामलों में वांछित चल रहा था. जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से बख्तियारपुर की जनता में खुशी की लहर है. क्योंकि उक्त अपराधी बख्तियारपुर की जनता के लिए है सिरदर्द बना हुआ था. वहीं पुलिस भी इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.