पटना: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पटना के गांधी मैदान में सावधान रैली की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार केवल गुमराह करने वाली बात करते हैं. नीतीश कुमार जाति के जनगणना (Caste Census in Bihar) करा दें नहीं तो मैं इनकी बखिया उधेड़ दूंगा. वो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे. बता दें कि ओमप्रकाश राजभर यूपी के पूर्व मंत्री और वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा के विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- गांधी मैदान में सावधान रैली से पहले बोले ओमप्रकाश राजभर- 'नीतीश की खाल उधेड़ने' वाले बयान पर कायम
ओमप्रकाश राजभर के निशाने पर महागठबंधन: ओमप्रकाश राजभर ने अपने भाषण में नीतीश कुमार को निशाने पर रखा. उनका कहना था कि नीतीश कुमार केवल टीवी पर भाषण दे रहे हैं. अपने भाषण के क्रम में उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी जी अभी आप नौजवान हैं. यह भीड़ देख लें. यह झांकी है अभी पूरी फिल्म बाकी है. जदयू और आरजेडी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आने वाले कल में हम इतना मजबूर कर देंगे कि या तो आप हमें हिस्सा दे देंगे नहीं तो हम आप को राजनीति से बेदखल कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जब हिस्सा देने की बात आती है तो कोर्ट में मामले को फंसा देते हैं.
गुमराह कर रहे नीतीश: ओमप्रकाश राजभर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जातीय जनगणना कराएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. उन्होंने बिहार में 20 लाख जॉब देने का भी वादा किया था. यहां रैली में आए हुए लोग बताएं कि कितने लोगों को नौकरी मिली? इससे पहले अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने भगवान चित्रगुप्त पूजा की बात कही और हर किसी पर उनका आशीर्वाद बने रहने की कामना की. अपने संबोधन में ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि जब पार्टी 14 साल की थी तो हमारे 4 एमएलए बने थे. अब जब पार्टी 20 साल की हुई है तो 6 एमएलए हो गए हैं. यूपी में राजभर, रजवार समेत अन्य जातियां सुभासपा पैदा कर रही है तो बिहार में ऐसा क्यों नहीं हो सकता? बिहार में नीतीश सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
''मैं कटिहार, मधेपुरा, सिवान, पश्चिम चंपारण, कैमूर, नवादा और बक्सर गया. उन सभी जगहों से आज साथी आए हुए हैं. मैं जानकारी लेना चाह रहा था कि बिहार में कौन-कौन जिले से यहां लोग आए हैं. यूपी में आज एक आवाज पर हजारों लोग एकत्र हो जाते हैं. मैं वही चीज बिहार की धरती पर करना चाहता हूं. आप सभी थोड़ा ताकत पैदा करो, थोड़ा हम पैदा करेंगे. बिहार के हर विधानसभा में हमारा वोट है''- ओमप्रकाश राजभर, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
'अपने वोट की ताकत को समझें': रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आपने 30 साल तक राज्य में जदयू और राजद की सरकार बनाई .अब आप अपनी ताकत को पहचानिए. अभी तक तमाम पार्टियों को वोट देने वाले हमारी ही पार्टी के लोग हैं. वोट की ताकत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमें दिया. उनका यह भी कहना था कि मुझे पता है कि बिहार के लोगों में गर्मी बढ़ी है. इस मौके पर सुभासपा के विधायक बेदी राम, हंसु राम, दूध राम के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.