पटनाः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर जिले के पुलिस लाइन और तमाम थानों में मास्क, हैंड ग्लब्स और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. इस अवसर पर 2,100 जोड़े मास्क, एक हजार जोड़े हैंड ग्लब्स और 50 लीटर सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
पुलिसकर्मी हैं फ्रंट लाइनर कोरोना वॉरियर
स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि इस महामारी के दौर में पुलिसकर्मी फ्रंट लाइनर कोरोना वॉरियर हैं. लॉकडाउन के दौरान सब हम लोग अपनी जान की सुरक्षा के लिए घरों में रह रहे थे. पुलिसकर्मी उस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए दिन-रात सड़कों पर डटे हुए थे. अब जब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. इसलिए पुलिसकर्मियों के बीच मास्क, हैंड ग्लब्स और सैनिटाइजर के वितरण किया जा रहा है. क्योंकि ये सुरक्षित करेंगे तभी हमारी सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी.
सुरक्षा सामाग्रियों से पुलिसकर्मियों का होगा बचाव
वहीं, पुलिस लाइन के उपाधीक्षक आशिष कुमार ने कहा कि पुलिस वाले चौंक-चौराहों पर तैनात रहते हैं, गाड़ियों की चेकिंग करते हैं और उनके ऊपर विधि व्यवस्था बनाए रखने की भी जिम्मेदारी होती है. ऐसे में वे लगातार लोगों के संपर्क में आते हैं. मास्क, हैंड ग्लब्स और सैनिटाइजर निश्चित ही संक्रमण से उनका बचाव करेगा.