पटनाः बागेश्वर बाबा के पटना आगमन पर सियासत तेज है. नेताओं के बीच जुबानी जंग के बाद अब पोस्टर लगाकर बाबा बागेश्वर का समर्थन (Poster in support of Bageshwar Baba) किया जा रहा है. ऐसा ही एक पोस्टर सवर्ण क्रांति सेना के द्वारा लगाया गया जो चर्चा में हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि बाबा बागेश्वर की पहली पर्ची से ही बिहार की तस्वीर बदल जाएगी. बिहार एक खुशहाल राज्य बन जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba : 'बिहार किसी के बाप का नहीं...' बागेश्वर बाबा के विरोधियों को शिखा ने गाना गाकर दी चेतावनी
बाबा के आगमन से चमत्कार की उम्मीदः पटना के इनकम टेक्स चौराहे पर लगाये गये पोस्टर में लिखा है कि बाबा की पहली पर्ची से बिहार का जंगल राज मंगल राज में बदल जाएगा. युवाओं को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है. बिहार में अपराध रुकेगा. साथ ही बाबा के आगमन के बाद बिहार देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का अग्रणी राज्य होगा. साथ ही अखंड बिहार यानी कि झारखंड और ओड़िशा के बिहार में शामिल होने की बात कही जा रही है.
"पोस्टर के जरिए हमने बाबा के चमत्कार को बताया है. बाबा भगवान का स्वरूप है और हमें भरोसा है कि उनके आगमन से बिहार का भविष्य सुधरेगा. जंगल राज जो है वो मंगल राज में बदलेगा. बिहार आगे बढ़ेगा. बाबा की पहली पर्ची से बिहारियों का भविष्य बदलने वाला है ये हमको भरोसा है" कृष्ण कुमार कल्लू, अध्यक्ष, सवर्ण क्रांति सेना
बाबा के आने का इंतजारः कृष्णा कुमार कल्लू ने कहा कि बाबा के आगमन से चमत्कर होने के भरोसे के साथ उनके आगमन का इंतजार कर रहे हैं. बाबा का चमत्कार जरूर होगा और इससे बिहारियों को शांति और सुख मिलेगी. सवर्ण क्रांति सेना ने पोस्टर के जरिए बाबा के आगमन मात्र से बिहार के कल्याण होने की उम्मीद जतायी है.