पटना: सरोजिनी नायडू महिला क्रिकेट लीग का आयोजन 5 से 8 मार्च तक पटना के जगजीवन स्टेडियम खगौल में किया जाएगा. शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लीग मैच के सचिव रौशन कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में महिला क्रिकेट को एक नया प्लेटफार्म देने के लिए लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बिहार की महिला क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: शताब्दी समारोह: बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार
आइपीएल के तर्ज पर होगा सरोजिनी नायडू महिला क्रिकेट लीग का आयोजन
वहीं, लीग के मुख्य संरक्षक अशोक यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता आईपीएल के तर्ज पर खेला जायेगा. प्रतियोगिता में कुल 6 फ्रेंचाइजी की टीमें भाग लेगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी में अधिकतम 5 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. वहीं, लीग की कोषाध्यक्ष सह राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिटी ऑफ इंडिया की बिहार सचिव नेहा केडिया ने बताया कि पटना से बाहर के खिलाड़ियों के आवासीय और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से किया जाएगा. वहीं, सभी टीमें रंगीन पोशाक में खेलेंगी. प्रतियोगिता के सभी टीमों को दो-दो लीग मैच खेलने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता के सभी मैच सफेद गेंद से खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राम मंदिर निर्माण में दान दिए 11 लाख रुपये
बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन पूरा हो चुका है. वहीं, आगामी क्रिकेट लीग के लिए आयोजनकर्ता आयोजन को सफल बनाने के लिए कमर कस चुके हैं.