ETV Bharat / state

Patna Khadi Mall में खरीददारी करने पहुंची सपना अवस्थी, जानिये किसके लिए की खरीददारी

मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने, परदेसी परदेसी जाना नहीं, ये गाने हम सभी ने सुने हैं. इसे बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका सपना अवस्थी ने गाया है. शनिवार को सपना अवस्थी पटना आयी थी. उन्होंने खादी मॉल (Patna Khadi Mall) में अपने लिए और अपने मित्रों के लिए खादी के वस्त्र खरीदे. पढ़िये, खादी मॉल में आकर सपन अवस्थी को कैसा लगा.

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 7:35 PM IST

सपना अवस्थी
सपना अवस्थी
मॉल में खरीददारी करने पहुंची सपना अवस्थी.

पटना: बॉलीवुड सिंगर सपना अवस्थी शनिवार को पटना स्थित खादी मॉल पहुंची. खादी मॉल में पहुंचकर उन्होंने अपने और अपने दोस्तों के लिए खादी के बने वस्त्रों की खरीदारी (Sapna Awasthi shopping at Khadi Mall) की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें शुरू से ही खादी के वस्त्र काफी पसंद हैं. खादी वस्त्र पहनने में काफी आरामदायक होता है. उन्होंने कहा कि वे किसी शहर में जाएं, दिल्ली, कोलकाता हो या मुंबई वहां खादी वस्त्र की खरीदारी करती हैं.

इसे भी पढ़ेंः वाह! बिहार बक्सर जेल में क्या गाना गाया.. कैमूर के सिंगर कन्हैया राज की बदल गई किस्मत

दोस्तों के लिए की खरीददारी: सपना अवस्थी से जब यह पूछा गया कि खादी को प्रमोट करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहें है, क्या आप खादी को प्रमोट करेंगी. उन्होंने कहा कि इस बार मैं मुंबई से अकेली आई हूं. अगली बार आऊंगी तो और लोगों को साथ लेकर आऊंगी और ज्यादा मात्रा में खरीदारी करुंगी. उन्होंने कहा कि मुंबई जा करके अपने मित्राें को ये कपड़े दूंगी और खादी को प्रमोट करूंगी. सपना अवस्थी ने बताया कि उनकी एक दोस्त अमेरिका से मुंबई आई है उनके लिए कुर्ती ले जा रही हूं. अमेरिका में अपना एग्जीबिशन भी लगाती हैं कोशिश रहेगा कि अमेरिका में भी एग्जीबिशन जब लगे तो खादी वस्त्र उसमें शामिल हो.


आज के गाने में क्या अंतरः पहले के गाने और अब के गाने में कितना अंतर है. उन्होंने कहा कि सभी लोग पहले के गाने और अब के गाने में अंतर जानते हैं. मैं इस सवाल पर जवाब देना नहीं चाहती हूं, क्योंकि कंट्रोवर्सी होगी. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि अभी के जमाने के सारे गाने खराब हैं. उन्होंने कहा कि अभी यंगस्टर आए हैं थोड़ा सा बदला है. लेकिन जो पुराने गायक हैं वह उल जलूल गाना नहीं गाते हैं. सपना अवस्थी ने कहा कि कैलाश खेर अच्छा गाते हैं. उदित नारायण तो शुरू से ही अच्छा गाना गाते हैं. अभिजीत की गाने काफी अच्छे होते है.

इसे भी पढ़ेंः Patna South Asian Film Festival: बिहार की अस्मिता ने 'प्रतिज्ञा सिरियल की ठकुराइन' से बनाई पहचान

लोगों के दिल में बसता है: उन्होंने कहा कि उनका दस गाना राजस्थानी रिलीज हुआ है. भोजपुरी में भी होली गीत आयी है. उन्होंने होली पर गाया गाना 'होलिया में उड़े रे गुलाल, गोरिया के मन तरसे, सईंया गए रे परदेश गोरिया के मन तरसे' गाकर सुनाया. सपना अवस्थी बॉलीवुड गानों के साथ साथ भोजपुरी गाना गा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि भोजपुरी गाना मुझे अच्छा लगता है. गाना काफी हिट रहा है. बीच बजरिया तूने मेरी पकड़ी बहिया बहुत हिट रहा था. उन्होंने कहा कि मेरा गाना लोगों के दिल में बसता है.

"मेरा भोजपुरी गाना लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. मैं गलत शब्दों के साथ भोजपुरी गाना नहीं गाती हूं. मैं विनय बिहारी के भी कई गाने गा चुकी हूं. मैं अश्लील शब्दाें वाले गाना नहीं गाती हूं"- सपना अवस्थी, सिंगर

मॉल में खरीददारी करने पहुंची सपना अवस्थी.

पटना: बॉलीवुड सिंगर सपना अवस्थी शनिवार को पटना स्थित खादी मॉल पहुंची. खादी मॉल में पहुंचकर उन्होंने अपने और अपने दोस्तों के लिए खादी के बने वस्त्रों की खरीदारी (Sapna Awasthi shopping at Khadi Mall) की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें शुरू से ही खादी के वस्त्र काफी पसंद हैं. खादी वस्त्र पहनने में काफी आरामदायक होता है. उन्होंने कहा कि वे किसी शहर में जाएं, दिल्ली, कोलकाता हो या मुंबई वहां खादी वस्त्र की खरीदारी करती हैं.

इसे भी पढ़ेंः वाह! बिहार बक्सर जेल में क्या गाना गाया.. कैमूर के सिंगर कन्हैया राज की बदल गई किस्मत

दोस्तों के लिए की खरीददारी: सपना अवस्थी से जब यह पूछा गया कि खादी को प्रमोट करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहें है, क्या आप खादी को प्रमोट करेंगी. उन्होंने कहा कि इस बार मैं मुंबई से अकेली आई हूं. अगली बार आऊंगी तो और लोगों को साथ लेकर आऊंगी और ज्यादा मात्रा में खरीदारी करुंगी. उन्होंने कहा कि मुंबई जा करके अपने मित्राें को ये कपड़े दूंगी और खादी को प्रमोट करूंगी. सपना अवस्थी ने बताया कि उनकी एक दोस्त अमेरिका से मुंबई आई है उनके लिए कुर्ती ले जा रही हूं. अमेरिका में अपना एग्जीबिशन भी लगाती हैं कोशिश रहेगा कि अमेरिका में भी एग्जीबिशन जब लगे तो खादी वस्त्र उसमें शामिल हो.


आज के गाने में क्या अंतरः पहले के गाने और अब के गाने में कितना अंतर है. उन्होंने कहा कि सभी लोग पहले के गाने और अब के गाने में अंतर जानते हैं. मैं इस सवाल पर जवाब देना नहीं चाहती हूं, क्योंकि कंट्रोवर्सी होगी. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि अभी के जमाने के सारे गाने खराब हैं. उन्होंने कहा कि अभी यंगस्टर आए हैं थोड़ा सा बदला है. लेकिन जो पुराने गायक हैं वह उल जलूल गाना नहीं गाते हैं. सपना अवस्थी ने कहा कि कैलाश खेर अच्छा गाते हैं. उदित नारायण तो शुरू से ही अच्छा गाना गाते हैं. अभिजीत की गाने काफी अच्छे होते है.

इसे भी पढ़ेंः Patna South Asian Film Festival: बिहार की अस्मिता ने 'प्रतिज्ञा सिरियल की ठकुराइन' से बनाई पहचान

लोगों के दिल में बसता है: उन्होंने कहा कि उनका दस गाना राजस्थानी रिलीज हुआ है. भोजपुरी में भी होली गीत आयी है. उन्होंने होली पर गाया गाना 'होलिया में उड़े रे गुलाल, गोरिया के मन तरसे, सईंया गए रे परदेश गोरिया के मन तरसे' गाकर सुनाया. सपना अवस्थी बॉलीवुड गानों के साथ साथ भोजपुरी गाना गा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि भोजपुरी गाना मुझे अच्छा लगता है. गाना काफी हिट रहा है. बीच बजरिया तूने मेरी पकड़ी बहिया बहुत हिट रहा था. उन्होंने कहा कि मेरा गाना लोगों के दिल में बसता है.

"मेरा भोजपुरी गाना लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. मैं गलत शब्दों के साथ भोजपुरी गाना नहीं गाती हूं. मैं विनय बिहारी के भी कई गाने गा चुकी हूं. मैं अश्लील शब्दाें वाले गाना नहीं गाती हूं"- सपना अवस्थी, सिंगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.