समस्तीपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी एमएलसी संजय पासवान शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने समस्तीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के युवा कार्यकर्ता वीरेंद्र यादव के आवास पर मीडिया से बात करते हुए आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बड़े नेता हैं और हमारे अच्छे मित्र भी हैं. आरजेडी और कांग्रेस को छोड़कर महागठबंधन के अन्य घटक दल सभी भाजपा के संपर्क में है. चुनाव आते-आते महागठबंधन तार-तार हो जाएगा.
'बिहार को करना है राजद मुक्त'
संजय पासवान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार को राजद मुक्त करना है. वहीं बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर एमएलसी संजय पासवान ने कहा कि वह पिछले 30 वर्षों से राजनीति देख रहे हैं. चुनावी साल में प्रशासन, शासन और नेता थोड़ी ढिलाई बरतते हैं. जिसकी वजह से ऐसी अपराधिक घटनाएं होती है. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार से मध्यप्रदेश की जनता ठगी महसूस कर रही थी- जेडीयू
बिहार सभी स्तर पर कर रहा विकास
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से 15 वर्षों में बिहार में हुए विकास का हिसाब पूछे जाने के सवाल पर कहा कि संजय पासवान ने कहा कि वह हमारे एनडीए गठबंधन के किसी भी प्रवक्ता के साथ टेलीविजन या किसी मंच पर बात कर लें. लेकिन उनकी जिद है वह सीएम और डिप्टी सीएम के साथ ही बात करना चाहते हैं. ऐसे में उनके कहने से बात नहीं बन सकती है. बिहार आज सभी स्तर पर विकास कर रहा है.