पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ देर में आने वाले हैं. सभी राजनीतिक दल के नेता अपने पक्ष में रिजल्ट आने की बात कर रहे हैं. इसके साथ एनडीए में बीजेपी से मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी कयास तेज हो गए हैं. इसपर बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि पार्टी की नेता, नीति और नीयत स्पष्ट है.
'पार्टी को लीड करते हैं नरेंद्र मोदी'
बीजेपी को बढ़त मिल रही है. इसके बाद कार्यकर्ता पार्टी से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर सकते हैं इस सवाल पर संजय मयूख ने कहा कि पार्टी के नेता, नीति और नीयत बिल्कुल स्पष्ट है. इसमें हम कोई गुरेज नहीं करते हैं. फ्रंट सीट पर नरेंद्र मोदी के रहने पर मयूख ने कहा कि जहां बीजेपी की बात आती है वहां नरेंद्र मोदी पार्टी को लीड करते हैं.
"एनडीए के पक्ष में परिणाम आने के बाद भी पार्टी के नेता, नीति और नीयत स्पष्ट रहेंगे. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करता है. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी".- संजय मयूख, प्रवक्ता, बीजेपी
चेहरा बदलने की संभावना
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एनडीए अभी 123 सीटों के साथ लीड कर रहा है वहीं महागठबंधन 112 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. एनडीए में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की चेहरा बताया गया है, लेकिन दो दिनों से कुछ बीजेपी नेताओं के बयान से चेहरा बदलने की संभावना जताई जा रही है.