पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार ऊर्जावान नहीं है वह थक गए हैं. इसे लेकर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने आरजेडी ने 15 साल तक जो गंदगी फैलाई थी उसे साफ करने में निश्चित तौर पर अपनी ऊर्जा लगाई है. बिहार की जनता के लिए 17 से 18 घंटे तक काम कर बिहार का विकास किया है.
आरजेडी की गंदगी से बिहार शर्मसार हो रहा था उसे साफ करने में नीतीश कुमार ने अपनी ऊर्जा लगाई है. आज उनके पिताजी कहाँ है और किस आरोप में जेल में बंद है ये भी जनता जानती है और इसका भी जवाब जनता मांग रही है- संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार
'जनता नीतीश को सौंपेगी सत्ता की चाबी'
संजय झा ने कहा कि जनता मन बना चुकी है कि फिर से नीतीश कुमार को ही वह सत्ता की चाबी सौंपेगी. सुशील मोदी ने अगर लालू यादव के तांत्रिक अनुष्ठान को लेकर कोई ट्वीट किया है तो वह सही हो सकता है. संजय झा ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि नौवीं फेल व्यक्ति मुख्यमंत्री को लेकर इस तरह बयान दे रहा है ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
'बिहार में बनेगी NDA की सरकार'
संजय झा ने साफ-साफ कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कोरोना के समय में वह कहां गायब थे. जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार मॉनिटरिंग कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के उपाय में लगे हुए थे. संजय जा ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया.