पटनाः बिहार में पहले चरण के चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गया है. सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. वहीं, एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अनुभवहीन हैं. इसलिए रोजगार को लेकर इस तरह की बातें करते हैं.
पोस्टर या प्रचार में खर्च की बात बकवास
संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव पोस्टर या प्रचार में हजारों करोड़ों के खर्च की जो बात कर रहे हैं वह पूरी तरह से बकवास है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर सभा में चप्पल फेंके जाने के मामले को लेकर कहा कि निश्चित तौर पर अगर कहीं भी इस तरह की घटना होती है, तो वह दुखद है.
ये भी पढ़ेंः लखीसराय पहुंची पुष्पम प्रिया चौधरी, कहा- सरकार बनीं तो बिहार को बनाऊंगी रोल मॉडल राज्य
'सभी दल को अपनी बात कहने का अधिकार'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी राजनीतिक दल को अपनी बात कहने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि जो लोग इस तरह का घटना करते हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. जिससे कि लोग चुनावी सभा में इस तरह की घटना करने से डरें.